Bihar Weather: बिहार इन दिनों पानी-पानी है. मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार बारिश हो रही है. पटना समेत राज्य के 26 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. तेज हवाएं, वज्रपात और भारी बारिश का सिलसिला अगले चार से पांच दिनों तक थमने का नाम नहीं लेगा. उधर, गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे 17 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं. खेत डूब गए हैं, गांव कट गए हैं और स्कूल बंद करने पड़े हैं.
बुधवार की सुबह पटना, हाजीपुर, गोपालगंज समेत 14 जिलों में तेज बारिश से दिन की शुरुआत हुई. कई इलाकों में पानी जमा हो गया, सड़कें नहर जैसी लगने लगीं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से बारिश का यह दौर थमने वाला नहीं है.
बारिश का रिकॉर्ड और कमी
राज्य में अब तक 23% कम बारिश दर्ज की गई है. इस समय तक औसतन 616 मिमी पानी गिरना चाहिए था, लेकिन अभी तक केवल 473 मिमी ही हुआ है.
बाढ़ की स्थिति गंभीर
गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा समेत 10 नदियां उफान पर हैं. बेगूसराय जिले के आठ ब्लॉक के 187 गांव पूरी तरह डूब चुके हैं. यहां 14 अगस्त तक 137 स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
पटना में आज भी होती रहेगी बरसात
मौसम विभाग ने पटना में अगले 48 घंटे तक रुक-रुककर बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया है. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 4-5 दिनों तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उत्तर बिहार और पूर्वी बिहार के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और नमी का स्तर भी बढ़ा रहेगा.
24 घंटे में मौसम का हाल
सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना में बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए वहीं, 32 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ रोहतास सबसे गर्म जिला रहा पटना का तापमान 27 डिग्री के आसपास ही रहा. पूरे दिन बारिश होती रही.
Also Read: Prabhat Khabar @41: सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का सफर

