Bihar Weather: अगर अभी से ही धूप से आंखें चौंधिया रही हैं और पसीने छूट रहे हैं, तो तैयार रहिए. क्योंकि यह तो बस शुरुआत है! बिहार में गर्मी ने मार्च के अंत में ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ेगा और अप्रैल में लू का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है.
40°C के पार, जल्द 45°C छूने की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में पारा 45°C के करीब पहुंच सकता है. 27 और 28 मार्च को बिहार के कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, पटना, रोहतास, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद और बांका जिलों में अधिकतम तापमान 38-40°C तक रहने की संभावना है.
बिहार के पास कोई मौसमी सिस्टम नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस समय पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में एक द्रोणिका के रूप में सक्रिय है, लेकिन बिहार के आसपास कोई भी सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है. नतीजतन, आसमान पूरी तरह साफ है और सीधी धूप सतह पर पड़ रही है, जिससे तापमान तेजी से बढ़ रहा है.
26 मार्च को तापमान रिकॉर्ड
- बक्सर: बिहार का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4°C दर्ज हुआ.
- खगड़िया: सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 28.1°C दर्ज किया गया.
- अगवानपुर: राज्य में सबसे ठंडी रात, न्यूनतम तापमान 16.3°C.
गर्मी से राहत कब मिलेगी?
फिलहाल मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले 3 दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2-4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. दिन में तेज पछुआ हवाएं (30 किमी/घंटा तक) चलने की संभावना है, लेकिन ये गर्मी से कोई राहत नहीं देंगी.