Bihar Train News: भारतीय रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. आज से ही नये रेट जारी भी हो गये हैं. ऐसे में बढ़े हुए किराए का असर बिहार की प्रमुख रूटों पर साफ तौर पर दिखाई देगा. पटना से कोलकाता की यात्रा में स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों को अब 10 रुपये अधिक देने होंगे, जबकि अन्य क्लास में यह बढ़ोतरी 5 रुपये की होगी.
पटना से कोलकाता-दिल्ली के लिये इतना देना होगा किराया
जानकारी के मुताबिक, पटना से कोलकाता के लिए स्लीपर का किराया 350 से बढ़कर 360 रुपये, 3ई का 845 से 855 रुपये, 3एसी का 915 से 925 रुपये, 2एसी का 1275 से 1285 रुपये और 1एसी का 2115 से बढ़कर 2125 रुपये हो गया है. इसी तरह से पटना से नई दिल्ली जाने पर स्लीपर और एसी क्लास में 20 रुपये और अन्य क्लास में 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे. जनशताब्दी एक्सप्रेस में एसी चेयरकार का किराया 805 से 815 रुपये कर दिया गया है.
सभी ट्रेनों में ओटीपी व्यवस्था लागू
इस तरह से पटना से दिल्ली या फिर कोलकाता जाना यात्रियों के लिये अब महंगा पड़ने वाला है. बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों को लेकर एक और बड़ा निर्णय लिया गया है. दरअसल, तत्काल टिकट बुकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. 18 दिसंबर से यह व्यवस्था फिलहाल राज्यरानी, गंगा-दामोदर, पटना-कोटा, आरा-दुर्ग और राजेंद्र नगर-हावड़ा, पूर्वा, दानापुर-सिकंदराबाद, राजेंद्रनगर-एलटीटी समेत 100 प्रमुख ट्रेनों के लिए लागू है.
अब इन ट्रेनों में भी लागू होगी नई व्यवस्था
लेकिन सूत्रों की माने, तो अब इसका दायरा बढ़ाते हुए पटना जंक्शन समेत दानापुर मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में शुरू कर दी जायेगी. इसको लेकर दानापुर मंडल की ओर से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट तैयार की जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस नयी प्रणाली से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता आयेगी और धोखाधड़ी कम होगी. यात्रियों को अब टिकट बुक करते समय ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही बुकिंग पूरी होगी. सूत्र बताते हैं कि रेलवे जल्द ही सभी ट्रेनों में ओटीपी के नियम को लेकर तारीख की घोषणा करेगा. लेकिन यह नियम एडवांस रिजर्वेशन या साधारण टिकट बुकिंग पर लागू नहीं होगा.

