Bihar Train News: रेलवे की तरफ से पितृपक्ष मेले की शुरूआत से पहले स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है. मध्य प्रदेश के सोगरिया स्टेशन से बिहार के गयाजी के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. दरअसल, गया में पिंडदान और तर्पण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया कि सोगरिया-गया-सोगरिया वीकली पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
यह होगी ट्रेन की टाइमिंग…
ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, सोगरिया-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09817) 6, 13 और 20 सितंबर को सोगरिया स्टेशन से शनिवार रात 23:10 बजे खुलेगी. यह गाड़ी रविवार रात को 23:45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. जबकि, गया-सोगरिया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09818) 7, 14 और 21 सितंबर को गया स्टेशन से रात 01:15 बजे खुलेगी. यह गाड़ी मंगलवार को रात 01:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी.
ट्रेन का स्टॉपेज
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का स्टॉपेज बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर होगा.
टोटल 22 कोच होंगे
इस स्पेशल ट्रेन में टोटल 22 कोच होंगे. इनमें 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी सेकेंड क्लास, 5 थर्ड एसी, 1 एसी इकोनॉमी थर्ड क्लास, 7 स्लीपर क्लास, 4 जेनेरल क्लास, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार शामिल हैं.
इससे पहले भी स्पेशल ट्रेन की हुई थी घोषणा
रेलवे का यह फैसला पितृपक्ष मेले की शुरूआत से पहले बेहद खास माना जा रहा है. मालूम हो इससे पहले भी स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर एलान किया गया था. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बिहार के गयाजी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी. ट्रेन नंबर 01661 रानी कमलापति गया स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर, 12 सितंबर और 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर एक बजकर बीस मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी.

