PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं. गयाजी में उनके आगमन की भव्य तैयारियां की जा रही है. बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा. यहां से वे कई तोहफे बिहार की जनता को सौंपेंगे. इससे पहले गयाजी में सुरक्षा व्यवस्था टाइट की जा रही. जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा रहेगी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनात रहेगी.

हवाई मॉक ड्रील कराया गया
गयाजी में तैयारियों को लेकर कई तस्वीरें आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सेना के जवानों द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही हवाई मॉक ड्रील भी कराया जा रहा. उसके बाद डॉग स्क्वायड और एसएसबी के जवानों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौजूद थी.


डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक की तरफ से भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इस तरह से बेहद खास तैयारी पीएम मोदी के गयाजी पहुंचने से पहले की जा रही है.


पीएम मोदी करोड़ों की देंगे सौगात
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी से करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इस दौरान गंगा नदी पर नया पुल, फोरलेन हाइवे, अमृत भारत समेत दो नई ट्रेनें और अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मालूम हो इससे पहले पीएम मोदी मोतिहारी, सीवान, पटना, बिक्रमगंज और झंझारपुर में रैली कर चुके हैं.

(गयाजी से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)

