19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Industry In Bihar: बिहार में 17 नए इंडस्ट्रियल पार्क से इतने करोड़ का आएगा निवेश, जमीन अधिग्रहण पर बड़ा अपडेट

Industry In Bihar: बिहार में नए 17 इंडस्ट्रियल पार्क बनने वाले हैं. इसके लिए 7700 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है. साथ ही 3500 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए गए हैं. इंडस्ट्रियल पार्क बनने से बिहार की आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Industry In Bihar: बिहार में विकास को रफ्तार मिलने वाली है. बिहार में 17 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का एलान होने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की मंजूरी भी मिल गई है. इंडस्ट्रियल पार्क के लिए बिहार में 7700 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी. फ्यूचर में जरूरतों को देखते हुए बिहार सरकार का यह फैसला बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

3500 करोड़ रुपये की स्वीकृति

जानकारी के मुताबिक 17 नए इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 3500 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य में करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा बिहार में आर्थिक विकास तो होगा ही लेकिन साथ में लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

दरअसल, बुधवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के नेतृत्व में सभी डीएम के साथ समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें यह बड़ा निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने एक निश्चित समय सीमा के अंदर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही इसके लिए जमीन मालिकों को उचित मुआवजा देने की भी बात कही गई.

यहां बनाए जायेंगे इंडस्ट्रियल यूनिट्स…

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने औद्योगिक विकास प्राधिकारण को निर्देश दिया कि अर्जित जमीन की चहारदीवारी निर्माण के साथ-साथ सड़क, पानी, सीवरेज, विद्युतीकरण के साथ अन्य सुविधाएं विकसित करें. ताकि नई इंडस्ट्रियल यूनिट्स को आसानी से जमीन उपलब्ध कराई जा सके. ये सारे इंडस्ट्रियल पार्क नेशनल हाईवे या फिर एक्सप्रेस हाइवे के किनारे विकसित होंगे. इससे फायदा यह होगा कि ऐसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

यहां बनेगा राज्य का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल यार्ड…

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के मुताबिक, बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत 423 उद्यमियों की ओर से एमओयू किया गया है. इसके तहत 1.80 लाख करोड़ रुपये निवेश होने हैं. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ऐसे बिजनेस कनेक्ट फिर से आयोजित किए जायेंगे. गयाजी में 1700 एकड़ में राज्य का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल यार्ड बनेगा. जबकि वैशाली में 1100 एकड़ की जमीन पर बनाने की तैयारी है.

Also Read: Bihar Weather Today: आज इन 7 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, तेज हवा और ठनका गिरने का भी अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel