Bihar Train News: सितंबर में ही नवरात्र की शुरूआत हो जाएगी. त्योहारी सीजन नजदीक होने के कारण बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट फुल हो रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से बिहार आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है. इसके अलावा ट्रेन में वेटिंग भी नहीं है. ऐसी स्थिति में भी यात्रियों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. दरअसल, रेलवे की ओर से खास तैयारी की गई है.
रेलवे की है ये तैयारी…
जानकारी के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि यात्री उस वक्त तत्काल टिकट ले सकते हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ेगी तो उसके हिसाब से और भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया जाएगा. जो रेगुलर ट्रेन है, उनमें अतिरिक्त कोच भी जोड़े जायेंगे. मालूम हो रेलवे की तरफ से कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया. लेकिन, इसके बावजूद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब से आने वाली ट्रेनों में 18 अक्टूबर तक सभी सीटें फुल हो चुकी हैं.
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बिहार आने वाली कई ट्रेनें जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, बिहार संपर्क क्रांति और लिच्छवी एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर तक रिजर्वेशन फुल है. दूसरी तरफ बिहार आने वाली अन्य ट्रेनों जैसे कि हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या
बिहार में त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कई बार लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता तो वहीं कई बार टिकट मिलने के बावजूद ट्रेन में भीड़भाड़ और कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. ऐसी स्थिति में रेलवे की तरफ से इस बार पहले ही तैयारी कर ली गई है. कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी. इसके साथ ही आगे जरूरत पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया जाएगा.

