Bihar Train News: 17, 18 और 19 अगस्त को बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले रहेंगे. दरअसल, यूपी के गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान के बीच किए जा रहे ऑटोमेटिक सिगनलिंग के काम के कारण गोरखपुर-गोंडा रेलखंड को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसके कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट-
- मुजफ्फरपुर से 18 और 19 अगस्त को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के बदले पर डायवर्ट रूट गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी.
- 18 और 19 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल पहले के निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. इसके साथ ही इस ट्रेन का स्टॉपेज बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा.
- दरभंगा से 18 अगस्त को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी.
- 17 अगस्त को गुवाहाटी से खुलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी.
- आनन्द विहार टर्मिनल से 18 अगस्त को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- 18 और 19 अगस्त को बरौनी से खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.
- 18 अगस्त को गोमतीनगर से खुलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- जयनगर से 18 अगस्त को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी.
- काठगोदाम से 18 अगस्त को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. रूट बदलने पर ट्रेन का स्टॉपेज मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा.
- 18 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- आनन्द विहार टर्मिनल से 18 अगस्त को खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

