22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: राजगीर से आनंद विहार के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

Bihar Train News: फेस्टिवल सीजन की शुरूआत होने से पहले एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. राजगीर से आनंद विहार के बीच 26 सितंबर से स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. जिससे बिहार और दिल्ली के बीच लोगों के लिए यात्रा आसान हो सकेगी.

Bihar Train News: फेस्टिवल सीजन की शुरूआत से पहले एक और स्पेशल ट्रेन बिहार और दिल्ली के बीच चलाने का फैसला लिया गया. राजगीर और आनंद विहार के बीच 26 सितंबर से स्पेशल ट्रेन की शुरूआत होगी. इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की तरफ से घोषणा भी कर दी गई है.

हर शुक्रवार को होगा ट्रेन का परिचालन

जानकारी के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलाई जाएगी. हफ्ते में हर शुक्रवार को इस ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे का यह निर्णय उन लोगों के लिए राहत भरा माना जा रहा है जो दशहरा, दीवाली या फिर छठ के मौके पर बिहार वापस घर लौटते हैं.

स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, हर शुक्रवार को यह ट्रेन रात 11:30 बजे राजगीर स्टेशन से रवाना होगी. जिसके बात रात 2 बजे तक पटना जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद फिर शाम करीब 7 बजे तक आनंद विहार पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार से रात 12:20 बजे रवाना होगी. अगले दिन 4:20 बजे पटना पहुंचेगी और रात 7:50 बजे राजगीर स्टेशन पहुंच जायेगी.

स्पेशल ट्रेन का रूट

जानकारी के मुताबिक, पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 04070-04069 राजगीर आनंद विहार सुपरफास्ट का परिचालन महत्वपूर्ण रूट से होगा. दरअसल, यह ट्रेन राजगीर, बिहार शरीफ, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना होते हुए दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार पहुंचेगी.

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं…

इसके अलावा ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, चार जनरल बोगियां, स्लीपर क्लास के साथ एयर कंडीशन्ड कोच भी होंगे. लेकिन, ट्रेन की टिकट को लेकर रेलवे की तरफ से यह भी बताया गया कि तत्काल टिकट की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी. इसके अलावा ट्रेन का आरक्षण पहले से ही आरक्षण काउंटरों पर शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद पैसेंजर अपनी सुविधा के अनुसार टिकट ले सकते हैं.

Also Read: Durga Puja 2025: पटना में इस बार चार सेक्टर में बांट कर होगा रावण वध, वाच टावरों से निगरानी, प्रशासन की खास तैयारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel