Bihar Train News: रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. ट्रेन की महिला बोगी में अगर पुरुष सफर करते हुए पकड़े गए तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों पर मॉनिटरिंग के लिए एक स्पेशल टीम बनाई जायेगी. इसी साल के मार्च महीने में यह टीम बनाई जायेगी. यह टीम कभी भी किसी भी ट्रेन में मॉनिटरिंग के लिए पहुंच सकती है.
किसी भी हॉल्ट या स्टेशन पर उतार देगी स्पेशल टीम
दरअसल, पूर्व मध्य रेल के 5 डिवीजन में पुरुष यात्रियों को ऐसा करने से रोकने के लिए यह टीम बनाई जायेगी. महिला बोगी में पुरुष के बैठने पर स्पेशल टीम उन्हें किसी भी हॉल्ट या स्टेशन पर उतार देगी. इसके बाद उनसे जुर्माना वसूला जायेगा और कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, दानापुर जंक्शन के अलावा अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर महिला बोगी की मॉनिटरिंग की जायेगी.
महिला यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
जानकारी के मुताबिक, खासकर उन ट्रेनों में नजर रखी जायेगी जो एक्सप्रेस या फिर पैसेंजर ट्रेनें पटना से गुजरेगी या फिर यहां से खुलेगी. दरअसल, तमाम कोशिशों के बावजूद कई ऐसे पुरुष हैं जो महिला बोगी में सफर करते हैं. कई बार ऐसा होने पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. इसके लिए महिला यात्रियों के लिए 139 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया, जिस पर वे शिकायत कर सकती हैं.
रेलवे की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
मालूम हो, महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से ट्रेनों में उनके लिए अलग से बोगी की व्यवस्था होती है. लेकिन कई बार पुरुष यात्री इसका इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाते हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए अब कड़ी मॉनिटरिंग की जायेगी. रेलवे की तरफ से इससे पहले भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई तरह के पहल किए गए हैं.

