22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब पटना नहीं इस स्टेशन से खुलेंगी ये 4 ट्रेनें

Bihar Train News: बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात! अब आरा से सीधे कोलकाता गरीब रथ समेत चार महत्वपूर्ण ट्रेनें चलेगी. साथ ही बेंगलुरु और पुणे जाने वाली ट्रेनें सहरसा–सुपौल तक विस्तारित की गई हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा और आसान होगी.

Bihar Train News: बिहार के यात्रियों को पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. क्षेत्रीय मांग को देखते हुए रेलवे ने 18 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव का निर्णय लिया है. इनमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार आरा और सहरसा तक कर दिया गया है, जिससे लाखों यात्रियों को सीधा फायदा होगा.

आरा से जयनगर और कोलकाता तक सीधी ट्रेन(Bihar Train News)

12 सितंबर 2025 से जयनगर–दानापुर–आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/13226) आरा से सीधे जयनगर तक चलेगी. साथ ही कोलकाता–पटना–आरा गरीब रथ एक्सप्रेस (13127/13128) भी अब आरा तक जाएगी. इसके अलावा 13245 आरा–राजेंद्र नगर–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और 13248 आरा–राजेंद्र नगर–कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस को भी आरा से शुरू करने की घोषणा हुई है.

कामाख्या से आरा तक नई सुविधा

कामाख्या–राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस (13247) अब सीधे आरा पहुंचेगी. वहीं, 13248 नंबर की ट्रेन 14 सितंबर से आरा से रवाना होगी। इससे भोजपुर जिले के लोगों को पटना जाने की झंझट से राहत मिलेगी.

सहरसा को भी मिला फायदा

सहरसा के यात्रियों के लिए नरपतगंज–सहरसा–अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (14603/14604) और अहमदाबाद–बरौनी–सहरसा एक्सप्रेस (19483/19484) को विस्तारित किया गया है. साथ ही बेंगलुरु से आने वाली ट्रेन (22351/22352) अब सहरसा तक जाएगी.

सुपौल और कोडरमा तक मजबूत कनेक्टिविटी

रेलवे ने सुपौल–दानापुर–पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस (11401/11402) और दानापुर–राजगीर–कोडरमा एक्सप्रेस (13234/13233) का भी विस्तार किया है. इन बदलावों से बिहार के उत्तर और सीमांचल क्षेत्रों के यात्रियों की यात्रा और आसान हो जाएगी.

आरा बना प्रमुख रेलवे हब

रेलवे के इस कदम से आरा अब एक बड़े रेलवे हब के रूप में उभर रहा है. आरा और सहरसा से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए सीधा कनेक्शन मिलेगा. इससे यात्रियों का समय बचेगा और राजधानी पटना पर निर्भरता भी कम होगी.

Also Read: बिहार में कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों को मिला नया ठहराव, इन रूटों के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel