16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: पटना से काठमांडू और जनकपुर जाना हुआ आसान, नये साल में बस सेवा होगी बहाल

Bihar Tourism: बीएसआरटीसी ने भारत नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू करने के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के मोड पर प्राइवेट ऑपरेटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. लेकिन, इस वर्ष की शुरूआत में इसकी अवधि समाप्त हो गयी.

Bihar Tourism: पटना. अनुपम कुमार. नये साल में पटना से काठमांडू और जनकपुर की बस सेवा फिर से शुरू होगी. इसके लिए ऐसे ऑपरेटर की तलाश की जा रही है, जो भारत और नेपाल सरकार के बीच बनी सहमति के तहत निर्धारित शर्तों को पूरा कर सके. 2019 में भारत और नेपाल सरकार के बीच अंतरदेशीय बस सेवा चलाने पर बनी सहमति के बाद भारत नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू हुई थी. इसके अंतर्गत पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए बस सेवा शुरू हुई थी. दोनों शहरों के लिए पटना से दो-दो बसें चलती थीं. इनमें दोनों शहरों के लिए पटना से एक-एक बसें भारतीय ऑपरेटर, जबकि काठमांडू व जनकपुर से पटना के लिए एक एक-एक बसें नेपाली ऑपरेटर द्वारा चलायी जाती थीं.

पीपीपी मोड पर हो रहा था परिचालन

नेपाली ऑपरेटर द्वारा शुरू बस सेवा इन दिनों भी जारी है. लेकिन भारतीय ऑपरेटर द्वारा शुरू की गयी बस सेवा लगभग छह महीने से बंद है. इसकी वजह यहां के ऑपरेटर का कॉन्ट्रैक्ट पीरिएड समाप्त हो जाना है. बीएसआरटीसी ने भारत नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू करने के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के मोड पर प्राइवेट ऑपरेटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. लेकिन, इस वर्ष की शुरूआत में इसकी अवधि समाप्त हो गयी. चूंकि जब टेंडर निकाला गया था, तो शर्त थी कि बस सेवा शुरू करने के लिए ऑपरेटर के पास नयी बस होना जरूरी है. चूंकि पांच साल चलने के कारण सेवा दे रहे भारतीय ऑपरेटर की बस पुरानी हो चुकी थी, इसलिए उसके कॉन्ट्रैक्ट का रिन्युअल नहीं हो सका.

20 घंटे लगते काठमांडू जाने में 1250 रुपये किराया

भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के अंतर्गत पटना से काठमांडू जाने में 20 घंटे व जनकपुर जाने में छह घंटे लगते हैं. बस 44 सीटर हैं. लेकिन इसमें केवल बैठने की व्यवस्था है. बस का काठमांडू तक का किराया 1250 रुपये व जनकपुर तक का 375 रुपये है.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel