20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: झंझारपुर में कमला नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, पर्यटन विभाग ने निकाला टेंडर

Bihar Tourism: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में कमला नदी के किनारे घाट को रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार कर ली गयी है. इसका विकास पर्यटन विभाग करेगा.

Bihar Tourism: पटना. झंझारपुर में कमला नदी के तट पर रिवर फ्रंट बनेगा. मिथिला हाट की अपार सफलता के बाद झंझारपुर में यह दूसरा पर्यटक स्थल होगा. बिहार के पर्यटन विभाग ने इस रिवर फ्रंट को विकसित करने की योजना तैयार की है. सैलानियों को आकर्षित करने और स्थानीय लोगों को राजगार उपलब्ध कराने के लिए कमला नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कवायद शुरू हो गयी है.

चार करोड़ की लागत से बनेगा रिवर फ्रंट

झंझारपुर के आसपास क्षेत्र में कमला नदी के किनारे घाट को रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार कर ली गयी है. इसका विकास पर्यटन विभाग करेगा. पर्यटन विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कर ली है.बीएसटीडीसी सूत्रों के अनुसार इस पर तकरीबन चार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.कमला रिवर फ्रंट के लिए निगम ने टेंडर भी निकाला है.

पर्यटन उद्योग को विकसित किया जा सकेगा

झंझारपुर कमला नदी के तट पर स्थित है. यह नदी दो अलग-अलग नदियों के संगम से बनती है, कमला और बालन. नदी के किनारे रिवर फ्रंट का निर्माण होने से न केवल इस स्थल का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों का भी आकर्षण बढ़ेगा. इससे झंझारपुर के आसपास इलाकों में पर्यटन उद्योग को भी विकसित किया जा सकेगा. इसके निर्माण से न केवल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आयेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को राजगार का भी अवसर मिलेगा.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

मिथिला में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन मंत्री सह स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने इस योजना को लेकर बताया है कि उन्होनें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी इस संबंध में पत्र लिखा था. झंझारपुर में कमला बलान के नजदीक एनएच-57 के पास रिवर फ्रंट बनने से यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है और इससे मिथिला की एक और पहचान बन सकती है. उन्होंने कि इस एनएच से पोरबंदर से सिल्चर तक लोग सफर करते हैं. रिवर फ्रंट बनने से उनको यहां कुछ देर ठहरने का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें