30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार STF की गुजरात जा रही गाड़ी रतलाम में पलटी, हादसे में दो जवान की मौत, चार की हालत गंभीर

Bihar STF: बिहार एसटीएफ की टीम गुजरात के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रतलाम के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से एक को इंदौर रेफर किया गया है.

Bihar STF: गुजरात में एक विशेष ऑपरेशन के लिए जा रही बिहार STF की टीम की गाड़ी मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में बिहार STF के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है.

मिशन पर जा रहे जवानों की हादसे में गई जान

  • मुकुंद मुरारी, सब इंस्पेक्टर
  • विकास कुमार, कॉन्स्टेबल

बाकी घायल जवानों को तत्काल रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम के SP अमित कुमार, ASP राकेश खाखा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की.

बिहार से गुजरात भेजी गई थी टीम

रतलाम SP अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि वाहन में सवार सभी जवान बिहार STF के हैं और गुजरात के लिए रवाना हुए थे. उनकी तैनाती किसी अहम ऑपरेशन में की गई थी. यात्रा के दौरान रतलाम के पास तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

Also Read: PM मोदी तय समय से पहले पहुंचेंगे पटना, एयरपोर्ट टर्मिनल उद्घाटन समेत सभी कार्यक्रमों के समय में बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel