Bihar Sports Revolution: बिहार की मिट्टी के लाल अब पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखायेंगे. गांव के खिलाड़ी अब इंटनेशनल खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे और विदेशों के खिलाड़ियों से सीधे भिड़ेंगे. बिहार सरकार की तरफ से राज्य में ‘खेल क्रांति’ की शुरूआत को लेकर बेहद खास तैयारी की गई है. बिहार सरकार की पहल से बिहार के खिलाड़ियों को बड़ी मदद मिल सकेगी और उनकी प्रतिभा निखर कर बाहर आयेगी.
आउटडोर स्टेडियम का निर्माण
दरअसल, बिहार सरकार ने 534 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम बनाने का लक्ष्य रखा था. ऐसे में अब खुशखबरी यह है कि 257 प्रखंडों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. यानी बिहार में भी खेल का ऐसा माहौल तैयार होगा, जिससे बिहार की ताकत मैदान पर दिखेगी और खिलाड़ी देश का नाम रौशन करेंगे. खेल विभाग की समीक्षा रिपोर्ट की माने तो, अब तक 46 प्रखंडों में स्टेडियम बनाने का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही बाकी के स्टेडियम के भी काम पूरे हो जायेंगे.
खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव का आदेश
खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केवल 29 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. इसे लेकर खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र ने भवन निर्माण निगम और जिलाधिकारियों आदेश भी जारी किया है. इन स्टेडियमों में एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, कबड्डी और वॉलीबॉल कोर्ट होंगे. इसके साथ ही इन ग्राउंड में हॉकी खेलने की सुविधा भी होगी.
ट्रेनरों की भी होगी तैनाती
इसके साथ ही खास बात यह भी है कि यहां ट्रेनरों की तैनाती भी की जाएगी. इसके लिए बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. गांवों और कस्बों के खिलाड़ियों को नेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिल सके, बिहार सरकार का यही उद्देश्य है. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार के विजन के आधार पर ‘खेल क्लब’ की भी कल्पना कर रही है.
‘खेल क्लब’ में होगा ये सब
दरअसल, ये ऐसा क्लब होगा, जहां खिलाड़ी एकट्ठा होंगे, खेलों पर चर्चा करेंगे, युवा किसी न किसी खेल से खुद को जोड़ेंगे और उस खेल में ही करियर बनाने पर बात करेंगे. खेल विभाग के मुताबिक, इन क्लबों के जरिए 14 से 45 साल के खिलाड़ियों को संगठित किया जा रहा है. गामीण स्तर पर ही अलग-अलग खेल गतिविधियों में उन्हें ट्रनिंग दी जाएगी. ताकि बिहार के प्रतिभाओं को गांव से ही तराशकर जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके.
8053 ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन
जानकारी के मुताबिक, बिहार के 8053 ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जा रहा है. इनसे 7467 में खेल क्लब का गठन हो भी चुका है. यही नहीं, 154 नगर पंचायतों में से 140 में भी यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जो बिहार में ग्रामीण खेलों को नई पहचान देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इससे गांव का माहौल और मिजाज दोनों बदलेगा और खेलों को भी पहचान मिलेगी.
बिहार सरकार की बेहद खास योजना
बिहार सरकार की योजना से साफ यह माना जा रहा है कि गांव से ही प्रतिभा निकलती है. ऐसे में खेल को गांव-गांव तक पहुंचा कर ही नई प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है. बिहार सरकार में खेल विभाग का गठन 9 जनवरी, 2024 को हुआ था. जिसके बाद से सीएम नीतीश कुमार की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि बिहार की धरती से मेडल जीतने वाले खिलाड़ी निकलें. स्टेडियम बनने के बाद बिहार के छोटे-छोटे गांवों से भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी निकलेंगे, जो बिहार और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में गोल्ड मेडल लायेंगे.
Also Read: Bihar Weather: 27 अगस्त को इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी, हो जाएं अलर्ट

