11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: 27 अगस्त को इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी, हो जाएं अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग ने 27 अगस्त को बिहार के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ बादल गरजने, ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.

Bihar Weather: बिहार में मानसून अभी लगातार एक्टिव रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों के लिए 27 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, समस्तीपुर और सहरसा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज भी कई जिलों में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं.

सोमवार को इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विभाग की माने तो, फिलहाल बिहार में अभी तक सामान्य से 26 प्रतिशत कम 543 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. रविवार से सोमवार की सुबह पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, सारण और अररिया जिले के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. इसमें पटना शहर में करीब 38 मिलीमीटर, दानापुर में 49.4, फुलवारी शरीफ में 42.4 मिलीमीटर, नौबतपुर में 60, बिहटा में 34, मनेर में 33.4 और मसौढ़ी में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.

किसानों को दी गई सलाह

मानसून के एक्टिव होने के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. खासकर किसानों को खुले में नहीं रहने की सलाह दी गई है. 31 अगस्त तक बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है.

इस वजह से एक्टिव रहेगा मानसून

मौसम विभाग की माने तो, बंगाल की खाड़ी में 27 अगस्त के बाद लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना जताई गई है. इसके असर से 28 और 29 अगस्त को बिहार में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है कि इन दो दिनों में बारिश की तीव्रता और तेज हो सकती है. विभाग का कहना है कि 31 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है.

Also Read: Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानें कहां तक पहुंचा काम और किन जिलों को होगा फायदा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel