Bihar Sports and IT Minister Shreyasi Singh: बिहार के जमुई विधानसभा के भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक और IT और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही बिहार के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में जो बिहार के खिलाड़ी हैं उनके लिए सुनहरे भविष्य का समय है. जिस तरह से बिहार सरकार खेल के क्षेत्र में काम कर रही है उसे आगे बढ़ाना है. नई नीतियों और नई ऊर्जा के साथ इन खिलाडियों का सहयोग करना है.
श्रेयसी सिंह ने कहा
“पिछले 18 सालों में एक खिलाड़ी के रूप में जो मेरा अनुभव रहा है और साथ ही साथ नेशनल एसोसिएशन से हमारा परिवार भी जुड़ा रहा है तो प्रशासनिक रूप से खेल और खिलाड़ियों की भावनाओं को काफी हद तक समझ सकते हैं. खेल प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को क्या दिक्कतें आती हैं इसका अनुभव भी है. खेल में संभावनाएं असीम हैं. उन संभावनाओं को धरातल पर उतारकर अच्छा काम करके दिखाएंगे.”
CM नीतीश और PM मोदी का यह प्रिय विभाग: श्रेयसी
श्रेयसी सिंह ने पदभार संभालने के बाद कहा कि जहां एक तरफ प्रसन्नता है कि भारतीय जनता पार्टी और NDA की शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझपर भरोसा जताया है तो दूसरी तरफ मुझे जिम्मेदारी का एहसास भी है. जो विभाग मुझे मिला है यह पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार का प्रिय विभाग है. हम आशा और उम्मीद करते हैं कि जमुई के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए ऐसा कोई काम ना करें जिससे उन्हे निराशा पहुंचे. हम अपनी 100% कपासीटी से काम करेंगे और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हम बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों का समाधान कर पाएंगे, जो कई वर्षों से जारी हैं.
क्या नीतीश कुमार को कमजोर किया गया है ?
यह सवाल जब श्रेयसी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ मुझे नहीं लगता कि इसमे कमजोर और मजबूती की कोई बात है. शीर्ष नेतृत्व का ये निर्णय है इसपर मेरा कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
Also read: गृह मंत्री सम्राट चौधरी का यूपी के योगी मॉडल पर बड़ा बयान, अपराधियों को दी सीधी चेतावनी
क्या होगी श्रेयशी की पहली प्राथमिकता ?
विभाग के पहली प्राथमिकता के सवाल पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि हम मीटिंग करेंगे, एक ब्लूप्रिन्ट तैयार करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे. जब उनसे चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हर काम में चुनौतियां होती हैं लेकिनी एक हार्ड्वर्कींग महिला हैं और खेल से क्षेत्र से आते हैं तो चुनौतियों से डर नहीं लगता, डट कर सामना करना जानते हैं.

