10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र में पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar News: महाराष्ट्र के नागपुर में फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से हुए हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Bihar News: महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में बिहार के छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 9:30 बजे नागपुर–चंद्रपुर राजमार्ग के पास स्थित बुटीबोरी MIDC क्षेत्र में ‘अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड’ की सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में हुआ. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री परिसर में बनी एल्युमिनियम की पानी की टंकी की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ. रामा बांध से लाए गए पानी से टंकी में हाई प्रेशर के साथ टेस्ट किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ और टंकी फट गई. टंकी का ढांचा पानी के साथ ढह गया, जिसकी चपेट में पास में काम कर रहे मजदूर आ गए.

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान पश्चिम चंपारण के अरविंद ठाकुर (28) और बुलेट इंद्रजीत शाह (30), पहाड़पुर निवासी अशोक पटेल (42), मुजफ्फरपुर के अजय पासवान (26), सुधांशु कुमार साहनी (36) और शमीम अंसारी (42) के रूप में हुई है. मरने वालों में दो मजदूर मुजफ्फरपुर और दो पश्चिम चंपारण जिले से थे.

मुजफ्फरपुर के सुधांशु और अजय की मौके पर मौत

मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के गबसरा गांव के रहने वाले सुधांशु कुमार और अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इसी गांव के प्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके पैर में फ्रैक्चर और सीने में गंभीर चोट आई है. वहीं, पश्चिम चंपारण के चनपटिया प्रखंड के मिश्रौली पटखौली गांव के अरविंद कुमार ठाकुर और बुलेट कुमार की भी जान चली गई.

मलबे में दबे मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में टंकी निर्माण में तकनीकी खामी या घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है.

सीएम नीतीश परिजनों को देंगे 2-2 लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के प्रत्येक मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Also Read: Nitish Kumar: नीतीश कुमार की सास का निधन, अंतिम विदाई के लिए बांस घाट पहुंचे CM, IGIMS में चल रहा था इलाज


Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel