21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Seat Sharing: “अंतिम फैसला लेंगे चिराग…”, बैठक के बाद LJP(R) सांसद शांभवी चौधरी ने दी पहली प्रतिक्रिया

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच जनसुराज ने 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। वहीं, एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है। लोजपा (रामविलास) ने चिराग पासवान को अंतिम निर्णय का अधिकार दिया है। जानिए, सांसद शांभवी चौधरी ने क्या कहा?

Bihar Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें तय हो गयी हैं. अगले महीने दो चरणों में वोटिंग होगी. साथ ही पूरे बिहार में आचार संहिता लागू है. इसी बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कुल 50 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है. इन सब के बीच एनडीए में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. चिराग पासवान और एनडीए के शीर्ष नेताओं की बातचीत जारी है. इसी क्रम में आज पटना में लोजपा (रामविलास) के नेताओं की मीटिंग हुई. बैठक के बाद सांसद शांभवी चौधरी ने सीट बंटवारे को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

अंतिम फैसला चिराग पासवान लेंगे: शांभवी

LJP (R) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की जो बैठक होती है कि कैसे विधानसभा चुनाव लड़ना है उसको लेकर विस्तृत से चर्चा हुई है। जितनी भी हमारी संभावित सीटों को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं, वहां कैसे बूथों को मजबूत किया जाए। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत किया है कि उनका जो फैसला विधानसभा चुनाव को लेकर होगा वही अंतिम होगा।”

NDA में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल ही कहा है कि उनकी बातचीत अभी चल रही है। ऐसे में कुछ कहने का कोई मतलब नहीं है। जब बातचीत फाइनल हो जाएगी तो औपचारिक रूप से बता दिया जाएगा।”

चिराग ने कहा, मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर कहा, “बातचीत चल रही है. ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं. जब तक मैं मंत्री हूं, मंत्रालय की जिम्मेदारी भी निभानी है. फिलहाल मैं उसे देखने जा रहा हूं.” वहीं नित्यानंद राय को बीजेपी ने चिराग को मनाने की जिम्मेदारी दी है. नित्यानंद राय दिल्ली स्थित चिराग के घर पहुंचे हैं. जहां उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है. चिराग फिलहाल मंत्रालय में हैं.

36 से 40 सीटों पर अड़े चिराग: सूत्र

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर शीट शेयरिंग को लेकर दोनों खेमों में खींचतान की स्थिति बनी हुई है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा पेंच चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने फंसा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, चिराग 36 से 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वे बीजेपी, जेडीयू और हम (जीतनराम मांझी) की सीटिंग सीटों पर भी दावा ठोक रहे हैं, जिससे माहौल और गरमा गया है।

ALSO READ: Bihar Election News: एक साथ तीन उपमुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में RJD, क्या है राजद का बैलेंसिंग फॉर्मुला?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel