21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 300 घाटों में इस दिन से फिर शुरू होगा बालू खनन, अवैध खनन पर ऐसे होगी सख्त निगरानी

Bihar Sand Mining: लगभग तीन महीने की रोक के बाद राज्य की नदियों से 16 अक्टूबर से एक बार फिर बालू खनन शुरू किया जाएगा. खान एवं भू-तत्व विभाग ने इस सत्र में करीब तीन सौ घाटों से खनन शुरू होने की उम्मीद जताई है.

Bihar Sand Mining: लगभग तीन महीने की रोक के बाद राज्य की नदियों से 16 अक्टूबर से एक बार फिर बालू खनन शुरू किया जाएगा. खान एवं भू-तत्व विभाग ने इस सत्र में करीब तीन सौ घाटों से खनन शुरू होने की उम्मीद जताई है.

दो किस्म के बालू के घाट शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक इन घाटों में पीला और सफेद दोनों किस्म के बालू के घाट शामिल हैं. बालू का खनन शुरू होने से पहले अवैध खनन, ढुलाई और बिक्री पर नजर रखने के लिए विभाग ने सख्त निगरानी की विशेष व्यवस्था की है. इसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता ली जाएगी.

पहले 180 घाटों पर हुआ था खनन

खान भू-तत्व विभाग के अनुसार 15 जून को नदियों से बालू खनन बंद होने से पहले तक 180 घाटों से बालू खनन किया जा रहा था. इनमें कुल 18 घाट सफेद बालू के थे.

यह प्रक्रिया थी जारी

जानकारी के अनुसार मानसून अवधि में बालू का खनन बंद रहने के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर बचे हुये बालू घाटों की नीलामी सहित पर्यावरणीय मंजूरी लेने संबंधी प्रक्रिया जारी थी.

राजस्व में होगी वृद्धि

ऐसे में राज्य में करीब तीन सौ बालू घाटों से खनन शुरू होने पर राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. इसके अलावा आम लोगों को निर्माण कार्यों के लिए पहले से अधिक आसानी से उचित कीमत पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. बता दें कि विभाग ने वापस खनन की तमाम प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

15 अक्टूबर तक बंद है नदियों से बालू खनन

वर्तमान में मॉनसून अवधि में राज्य की नदियों से बालू का खनन 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद है. इस कड़ी में पटना सहित करीब एक दर्जन जिलों में बचे हुये बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया संपन्न की गई. बता दें कि जिन नदियों के बालू घाटों की बंदोबस्त प्रक्रिया संपन्न हुई उनमें गंगा, सोन, पुनपुन, दर्धा, कमला, भूतही बलान और मुनहारा जैसी नदियां शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार से चलने वाली इस ट्रेन से हटेगा सुपरफास्ट का दर्जा, यात्रियों को होगा यह फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel