22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Projects: सहरसा और सुपौल के बीच दूरी हुई आधी, इस सड़क के बनने से बेहद आसान और तेज हुआ सफर

Bihar Road Projects: बिहार में सहरसा और सुपौल के बीच सफर बेहद आसान हो गया है. दोनों जिलों के बीच दूरी आधी हो गई है. सहरसा-सुपौल मार्ग के तैयार हो जाने से कनेक्टिविटी बढ़ गई है. साथ ही लोगों को भी सहूलियत मिल रही है.

Bihar Road Projects: बिहार के कुछ जिलों में नए रोड का निर्माण तो कुछ जिलों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतमाला परियोजना के तहत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को तैयार कर दिया गया है. इसके साथ ही रहुआ में स्थापित टोल प्लाजा से लोगों का सफर बेहद आसान और तेज भी हो गया है. गाड़ियां फर्राटा भरते हुए पार कर रही है.

रोड किनारे लगाया गया बॉक्स

जानकारी के मुताबिक, इसी परियोजना के तहत एनएच 327 E को बेहद अच्छे तरीके से तैयार किया गया है. रोड के किनारे एक बॉक्स भी बनाया गया है. दरअसल, उस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी होती है या फिर वे असुरक्षित महसूस करते हैं तो इसकी शिकायत कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि लोगों की समस्याओं का जल्द ही समाधान भी किया जाएगा.

सिर्फ एक घंटे में सफर होगा पूरा

सहरसा और सुपौल के बीच की दूरी करीब 40 किलोमीटर है. दोनों जिलों के बीच की इस दूरी को तय करने में पहले 2 घंटे का समय लगता था. लेकिन, अब सड़क के बनने से सिर्फ एक घंटे का ही समय लग रहा है. सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग के रहुआ में टोल प्लाजा भी बनाया गया है. इसके बनने से लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल रहा. साथ ही उनके समय की बचत भी हो रही है.

करोड़ों रुपये की लागत से हुआ तैयार

दरअसल, यह टोल प्लाजा एनएचएआई की तरफ से संचालित है, जहां से जो टोल शुल्क लिया जाता है. वही सड़क के रख-रखाव और विस्तार के लिए उपयोग होता है. इस परियोजना को करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया गया है.

लोगों को मिल रही बड़ी सहूलियत

इस रोड के बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. लोगों के लिए आवागमन तो आसान हुआ ही लेकिन इसके साथ-साथ किसानों और व्यापारियों को भी बाजार तक पहुंचने में आसानी हो रही. सड़क मार्ग की मजबूती और चौड़ाई में सुधार की वजह से दुर्घटना दर को कम किया जा सका और ट्रैफिक भी नियंत्रित किया जा रहा है. इलाके में भविष्य में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: आज बिहार के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान के साथ ठनका का भी अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel