15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Project: खुशखबरी! बिहार में 5 स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए मिलेंगे करोड़ों रुपए, इन 8 जिलों को होगा सीधा फायदा

Bihar Road Project: बिहार में 5 स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए मिलने वाले हैं. इन स्टेट हाइवे का निर्माण होने से 8 जिलों को सीधा लाभ हो सकेगा. इन स्टेट हाइवे में ज्यादातर सिक्स लेन वाले हैं. जो टू लेन की सड़कें हैं, उसे चौड़ा कर सिक्स लेन बनाया जाएगा.

Bihar Road Project: बिहार में एक बड़े रोड प्रोजेक्ट का काम जोर-शोर से शुरू होने वाला है. राज्य में 5 स्टेट हाइवे का निर्माण होने वाला है. इसके निर्माण को लेकर करोड़ों रुपए मंजूर कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 5 स्टेट हाइवे के निर्माण को लेकर बिहार राज्य पथ विकास निगम की तरफ से पिछले दिनों एडीबी (एशियन विकास बैंक) को पीबीई (प्राइस बिड इवैल्यूएशन) रिपोर्ट भेजी गई थी.

लगभग इतने करोड़ रुपए किए गए मंजूर

रिपोर्ट भेजे जाने के बाद एडीबी की तरफ से इसे मंजूर कर लिया गया. इसकी जानकारी निगम को दे दी गई. जिसके मुताबिक, बिहार में स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए लगभग 2900 करोड़ रुपए बिहार सरकार को एडीबी की तरफ से मदद के तौर पर दी जाएगी. मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर आदेश भी विभाग की तरफ से एजेंसियों को दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, लगभग 225 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होने वाला है. फेज वाइज एडीबी की तरफ से राशि दी जाएगी और निर्माण कार्य भी फेज वाइज किया जाएगा. स्टेट हाइवे के निर्माण को लेकर एडीबी से सहमति लेने के बाद ही डीपीआर तैयार कर लिया गया था. साथ ही जमीन अधिग्रहण और इसके बाद टेंडर भी जारी किया गया था.

इन 8 जिलों को होगा फायदा

5 स्टेट हाइवे के निर्माण से जिन 8 जिलों को फायदा पहुंचेगा, उनमें नालंदा, नवादा, गयाजी, सारण, भोजपुर, मुंगेर, बांका और मुजफ्फरपुर शामिल है. इनमें ज्यादातर सिक्स लेन वाले हैं. जो टू लेन की सड़कें हैं, उसे चौड़ा और लंबा कर सिक्स लेन बनाया जाएगा. निर्माण कार्य को 2 साल के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है.

इन 5 स्टेट हाइवे का होगा निर्माण

  • सारण और सीवान जिले के छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी
  • मुंगेर और बांका का असरगंज-शंभूगंज-इंगलिश मोड़-पुनसिया-धोरैया
  • मुजफ्फरपुर का हथौड़ी-अतरार-बभनगामा-औराई
  • गयाजी जिले का बनगंगा-जेठियन-गहलौर-भिंडस
  • भोजपुर जिले का आरा-एकौना-खैरा-सहार

Also Read: Bihar Ka Mausam: अगले 4 दिन थर-थर कांपेगा बिहार, इन 25 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, शिमला जैसी पड़ेगी ठंड

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel