21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Accident: बिहार में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को उड़ाया, 3 की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

Bihar Road Accident: आज मंगलवार को हाजीपुर-लालगंज एसएच-74 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बस और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही सात लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये.

Bihar Road Accident: बिहार में आज मंगलवार की सुबह भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ. हाजीपुर-लालगंज एसएच-74 पर करताहां थाना इलाके के कंचनपुर धनुषी गांव के पास यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार बस और ऑटो की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मौके पर मौजूद लोगों ने क्या बताया?

लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. यात्री जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार से आस-पास का इलाका गूंज उठा. ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुट गए.

हाजीपुर की तरफ आ रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, ऑटो हाजीपुर से लालगंज की ओर जबकि बस लालगंज से हाजीपुर की तरफ आ रही थी. तभी कंचनपुर धनुषी गांव के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो पर सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसा होते ही कंचनपुर धनुषी सहित आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. मृतकों और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने हाजीपुर–लालगंज मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. जानकारी के मुताबिक, घायल यात्री बेदौली निवासी रंजीत राय (27 वर्ष) तमिलनाडु से लौटकर हाजीपुर जंक्शन पहुंचे थे और ऑटो से लालगंज जा रहे थे, तभी हादसा हो गया.

लालगंज एसडीपीओ ने क्या कहा?

लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और सड़क जाम हटाने की अपील की. लेकिन, इस दौरान एसडीपीओ गोपाल मंडल ने दावा किया है कि बस और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है. कई लोग घायल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Cabinet: आज नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक, युवाओं को रोजगार, तीन नये विभाग और कौन-कौन एजेंडों पर लग सकती है मुहर?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel