Bihar Ration Card Update: बिहार में राशनकार्ड से जुड़े कुल लाभुकों की संख्या अब 8.71 करोड़ तक सीमित है. इसी सीमा के मद्देनजर लगभग 26 लाख नए लाभुकों के नाम राशनकार्ड में जोड़े जा सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्यभर में नए राशनकार्ड बनाने का अभियान शुरू किया है.
अभियान के तहत कुल 11.37 लाख राशनकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 9.53 लाख राशनकार्ड प्राथमिकता प्राप्त परिवार (PHH) के लिए और 1.84 लाख अंत्योदय राशन कार्ड के लिए निर्धारित हैं. अब तक लगभग 8.40 लाख राशनकार्डों को मंजूरी दे दी गई है, जो कुल आवेदनों का 71 प्रतिशत है. इसके बावजूद करीब 3.44 लाख आवेदन अभी लंबित हैं.
राशनकार्ड अभियान में टॉप पांच जिले
- सहरसा – 87%
- पूर्णिया – 87%
- जमुई – 86%
- सुपौल – 86%
- अररिया – 85%
राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए विभाग ने समूचे परिवार का ग्रुप फोटो और आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो अनिवार्य कर दिया है. यह कदम लाभुकों की जानकारी में पारदर्शिता और सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
विभाग के निर्देश
विभाग के प्रधान सचिव ने हालिया बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए. सभी लंबित आवेदन शीघ्र निबटाए जाएँ और राज्यभर में नए लाभुकों को समय पर राशनकार्ड प्रदान किया जाए.

