21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नए राशनकार्ड बनाने का अभियान तेज, अब इतने लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

Bihar Ration Card Update: बिहार में नए राशनकार्ड बनाने का अभियान जोर-शोर से चल रहा है. राज्यभर में लगभग 26 लाख नए लाभुकों के नाम जोड़ने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. सरकार का लक्ष्य पारदर्शिता और सभी पात्र परिवारों तक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

Bihar Ration Card Update: बिहार में राशनकार्ड से जुड़े कुल लाभुकों की संख्या अब 8.71 करोड़ तक सीमित है. इसी सीमा के मद्देनजर लगभग 26 लाख नए लाभुकों के नाम राशनकार्ड में जोड़े जा सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्यभर में नए राशनकार्ड बनाने का अभियान शुरू किया है.

अभियान के तहत कुल 11.37 लाख राशनकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 9.53 लाख राशनकार्ड प्राथमिकता प्राप्त परिवार (PHH) के लिए और 1.84 लाख अंत्योदय राशन कार्ड के लिए निर्धारित हैं. अब तक लगभग 8.40 लाख राशनकार्डों को मंजूरी दे दी गई है, जो कुल आवेदनों का 71 प्रतिशत है. इसके बावजूद करीब 3.44 लाख आवेदन अभी लंबित हैं.

राशनकार्ड अभियान में टॉप पांच जिले

  • सहरसा – 87%
  • पूर्णिया – 87%
  • जमुई – 86%
  • सुपौल – 86%
  • अररिया – 85%

राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए विभाग ने समूचे परिवार का ग्रुप फोटो और आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो अनिवार्य कर दिया है. यह कदम लाभुकों की जानकारी में पारदर्शिता और सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

विभाग के निर्देश

विभाग के प्रधान सचिव ने हालिया बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए. सभी लंबित आवेदन शीघ्र निबटाए जाएँ और राज्यभर में नए लाभुकों को समय पर राशनकार्ड प्रदान किया जाए.

Also Readबिहार के मतदाताओं के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट का आदेश वोटर लिस्ट आपत्ति में अब आधार कार्ड भी होगा मान्य

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel