Bihar Rain Alert: बिहार के 13 जिलों में अगले दो से तीन घंटे में भारी बारिश होगी. पटना मौसम विभाग की तरफ से इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही जोर से बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बिहार के कई जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. हालांकि, कहीं-कहीं तेज धूप भी खिली रही.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग पटना के मुताबिक, अगले कुछ ही घंटों में पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, भोजपुर, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मधेपुरा और अररिया जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. खासकर किसानों से खुले में नहीं रहने की अपील की जा रही है.
पिछले 48 घंटे में तापमान
पिछले दिनों बारिश की गतिविधि कम देखने के लिए मिली, जिसके कारण तापमान चढ़ा. पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यनूतम तापमान 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. सुबह के वक्त हवा में नमी रही लेकिन दोपहर होते-होते घटती गई. इस दौरान 15 किलोमीटर की गति से पुरवा हवा चलने के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ी.
20 अगस्त से फिर एक्टिव हो सकता है मानसून
मौसम विभाग की माने तो, 20 अगस्त के बाद से मानसून एक बार फिर एक्टिव हो सकता है. बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठनका गिरने और बादल गरजने की भी संभावना जताई गई. दूसरी तरफ कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिती बनी हुई है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को उनका घर तक छोड़ना पड़ा. हालांकि, जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार नजर बनाए हुए है.

