Bihar Politics: बेगूसराय. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज चोर ही चोरी के खिलाफ बोल रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि या तो वे अपने पिताजी से ज्ञान लें या फिर उन्हें ज्ञान दें. उनके पिताजी ने चारा घोटाले में सारा पैसा खा लिया, अगर वही पैसा बचा होता तो आज बिहार के गरीबों के घरों में शौचालय बन सकते थे, नल-जल पहुंच सकता था, आवास बन सकता था. मोदी जी ने वही विकास स्थापित किया है और विपक्ष उसी पर इठलाकर यात्राएं निकाल रहा है.
बिहार के सपनों को साकार करेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की नई ऊंचाई छू रहा है. 11 साल से प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी देश सेवा कर रहे हैं और बिहार को भी हजारों-लाखों करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया है. आज भी मोदी जी बिहार आकर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और बिहार के सपनों को साकार करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है और पूर्वांचल का मतलब बिहार है. बिहार के इतिहास और योगदान के बिना देश की प्रगति अधूरी है.

