21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: गठबंधन की एकजुटता पर भाजपा का ध्यान, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को दिया खास निर्देश

Bihar Politics: बैठक में नड्डा ने बिहार भाजपा की तैयारियों का फीडबैक लिया और विधानसभावार सम्मेलन, बूथ प्रबंधन से लेकर कार्यकर्ताओं के समन्वय जैसे मुद्दों पर मंथन किया.

Bihar Politics: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही भाजपा ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. शनिवार को पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजकीय अतिथिशाला में पार्टी के कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों और बिहार सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ गहन चर्चा की. नड्डा ने साफ कहा कि यह चुनाव केवल सीटों का नहीं, बल्कि गठबंधन धर्म की असली परीक्षा है. एनडीए तभी जीत पायेगा जब सभी नेता निजी अहंकार को छोड़कर साझा लक्ष्य को सर्वोपरि मानेंगे.बैठक में नड्डा ने बिहार भाजपा की तैयारियों का फीडबैक लिया और विधानसभावार सम्मेलन, बूथ प्रबंधन से लेकर कार्यकर्ताओं के समन्वय जैसे मुद्दों पर मंथन किया.

गठबंधन की मजबूती ही जीत का मूल आधार

उन्होंने जोर दिया कि आने वाले दिनों में संगठनात्मक कार्यक्रमों को और सशक्त बनाया जाए, ताकि एनडीए की पकड़ समाज में और गहरी हो. उनका कहना था कि गठबंधन की मजबूती ही एनडीए की जीत का मूल आधार बनेगी. समीक्षा बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

आंतरिक मतभेद को दूर करने के निर्देश

नड्डा की नसीहत को नेताओं ने चुनावी संदेश के रूप में लिया. यह भी संकेत मिला कि भाजपा अब किसी भी आंतरिक मतभेद को सामने आने से रोकते हुए संगठित रूप से चुनाव मैदान में उतरेगी. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, नड्डा का यह संदेश न केवल भाजपा, बल्कि उसके सहयोगियों के लिए भी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर साझा एजेंडा और सामूहिक नेतृत्व को प्राथमिकता देना ही जीत की असली गारंटी होगी. चुनावी माहौल में नड्डा का यह रुख दर्शाता है कि भाजपा जनता के बीच गठबंधन की एकजुटता को ही सबसे बड़ा संदेश बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel