Bihar Police: राज्य में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अब पटना जिले में कई थाने के थानेदार बदले गए हैं.
इनका हुआ ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र, पत्रकार नगर समेत कुल 14 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. जबकि 24 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इस कड़ी में गांधी मैदान की जिम्मेदारी अखिलेश मिश्रा, अतुलेश कुमार सिंह को पाटलिपुत्र, सीतू कुमारी को पत्रकारनगर, अमित कुमार को गौरीचक, अफसर हुसैन को खाजेकला ट्रांसफर किया गया है.
इनका भी थाना बदला
इसके साथ ही जगदीप राणा को नेउरा, शंकर झा को नदी, अनिल कुमार को बेलछी, बिट्टू कुमार को रानीतलाब, अनिरुद्ध कुमार को खुसरूपुर, नवनीत राय को पंडारक, रविरंजन चौहान को भदौर, कलेंद्र कुमार को पिपरा का थानेदार बनाया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन्हें बुलाया गया पटना केंद्र
इधर, गौरीचक के पूर्व थानेदार अरुण कुमार, बेलछी थानेदार अनिल कुमार सिंह, भदौर थानेदार अरविंद कुमार, पंडारक थानेदार ललित विजय, पिपरा थानेदार राम कुमार पाल, नेउरा थानेदार राजेश कुमार पांडेय, रानीतलाब धानेदार प्रमोद कुमार को पटना पुलिस केंद्र में बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें: अब हाइटेक होगा बिहार का गुप्ता धाम, 12.5 करोड़ में श्रद्धालुओं को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

