Patna News: पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र में ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने के आरोप में पकड़े गए आदित्य कुमार से पैसे लेकर छुड़वाने का खेल चौकीदार के बेटे धर्मवीर पर भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया.
धर्मवीर ने मांगे पांच हजार, पेंटर की दुकान से लिया कैश
जानकारी के मुताबिक, बेउर थाना क्षेत्र के तेजप्रताप नगर निवासी आदित्य अपने दो दोस्तों के साथ मेला देखने गया था. पुलिस ने शक के आधार पर उसे थाने ले जाकर पीआर बांड पर छोड़ दिया. इसी बीच चौकीदार का बेटा धर्मवीर सक्रिय हुआ और आदित्य से छुड़वाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की. धर्मवीर ने यह रकम अपने मोबाइल के जरिए पास के पेंटर दुकानदार के UPI पर मंगवाई और कैश में निकलवा लिया. बाद में उसने 3500 रुपये लेकर आदित्य को छोड़ा.
सिटी एसपी को मिली सूचना, जांच में हुई पुष्टि(Patna News)
धर्मवीर की करतूत की जानकारी सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह को हुई. जांच के बाद मामला सही पाया गया तो धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस पूरे लेन-देन में लापरवाही और संलिप्तता के आरोप में दारोगा रेखा कुमारी व राहुल कुमार के साथ सिपाही राजाबाबू और अमरेश कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई.
Also Read: गैस चूल्हे के पैकेट से निकली 87 बोतल शराब, बिहार के इस स्टेशन पर तस्करी के खेल की खुली पोल
थाने में था धर्मवीर का आना-जाना
धर्मवीर बिक्रम थाना क्षेत्र के भदसारा गांव का रहने वाला है और थाने में उसका आना-जाना था. इसी वजह से वह आदित्य को छोड़वाने का भरोसा दिलाकर रुपये ऐंठने में सफल हो गया. लेकिन लिखित शिकायत के बाद पूरा खेल खुल गया और उस पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई.
Also Read: मात्र 5 रुपए के लिए दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला

