Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद मुजफ्फरपुर जंक्शन शराब तस्करों का बड़ा ठिकाना बनता जा रहा है. लगातार पार्सल के जरिए शराब की खेप पहुंच रही है, लेकिन गिरोह का मास्टरमाइंड अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. दो दिन पहले एक लीज वैन से नये गैस चूल्हे के बंडल में छुपाकर लाई गई 87 बोतल शराब बरामद की गई. घटना के तीसरे दिन भी पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी.
दिल्ली तक जाएगी पुलिस टीम
GRP की टीम अब दिल्ली जाएगी, जहां स्टेशन पार्सल इंचार्ज से पूछताछ होगी. वहीं स्थानीय स्तर पर भी सोमवार को पार्सल विभाग के इंचार्ज और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. GRP थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि भेजने और रिसीव करने वाले दोनों जगह छापेमारी की तैयारी चल रही है.
बार-बार पकड़ी जा रही है शराब की खेप
यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल अप्रैल में भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल से 280 बोतल शराब मिली थी. उस केस में भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. लगातार मिल रही खेप इस बात का संकेत है कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक संगठित गिरोह शराब की सप्लाई कर रहा है.
नए-नए तरीकों से तस्करी (Bihar News)
गिरोह शराब छुपाने के लिए लगातार नए तरीके आजमा रहा है. कभी कपड़ों के बंडल में तो कभी गैस चूल्हे के पैकेट में शराब छुपाकर पार्सल से भेजी जा रही है. हाल के महीनों में आरपीएफ और GRP ने कई बार खेप पकड़ी है, लेकिन नेटवर्क के बड़े चेहरे अब भी पकड़ से बाहर हैं. भारी मात्रा में शराब की खेप बार-बार पकड़े जाने के बाद अब पार्सल विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, विभागीय जांच शुरू हो चुकी है और दिल्ली पार्सल कार्यालय से भी संपर्क साधा जा रहा है.
Also Read: मात्र 5 रुपए के दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला

