8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस ड्राइवर परीक्षा का रिजल्ट जारी, 461 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर को मिली सफलता, जानें कब होगा फिजिकल टेस्ट

Bihar Police Result: बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. 1.16 लाख अभ्यर्थियों में से 15,516 सफल घोषित किए गए हैं. अब चयनित उम्मीदवार मार्च में होने वाली फिजिकल परीक्षा में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद 4,361 पदों पर बहाली होगी.

Bihar Police Driver Result: बिहार पुलिस ड्राइवर सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में 15,516 कैंडीडेट को सफल घोषित किया गया है. इसके बाद इन सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को फिजिकल टेस्ट की परीक्षा में शामिल होना होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले साल मार्च में होने की संभावना है. चयनित कुल 15,516 अभ्यर्थियों में 15,054 पुरुष, 461 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. 

परीक्षा में बैठे 1 लाख 16 हजार 534 उम्मीदवार

यह भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही (चालक) के 4,361 खाली पदों पर बहाली के लिए आयोजित की गई थी. केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही के 4,361 खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा में 1 लाख 16 हजार 534 उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

10 दिसंबर को हुई थी परीक्षा 

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जुलाई 2025 में जारी एक विज्ञापन के तहत ऑनलाइन माध्यम से कुल 1,64,168 वैध आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 1,16,534 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा 10 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई थी. 

कदाचार में पाए गए अभ्यर्थी हुए रिजल्ट से बाहर 

लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार, प्राथमिकी दर्ज होने या रोल नंबर और प्रश्न-पुस्तिका के गलत अंकन के कारण 18 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन योग्य नहीं पाई गईं. ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम से बाहर कर दिया गया. 

Also read: UP के अपराधियों ने महाराष्ट्र के शोरूम से लूटा करोड़ों का सोना, मुंबई पुलिस और बिहार STF ने किया गिरफ्तार

86 गोरखा को मिली सफलता 

चयनित अभ्यर्थियों में 86 गोरखा और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. जिन 4,361 रिक्त पदों के लिए बहाली होनी है, उनमें 1,772 पद गैर आरक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए हैं जबकि एससी के लिए 632, एसटी के लिए 24, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 757, और पिछड़ा वर्ग के लिए 492 आरक्षित हैं. पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद आरक्षित किए गए हैं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel