Bihar Police Driver Result: बिहार पुलिस ड्राइवर सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में 15,516 कैंडीडेट को सफल घोषित किया गया है. इसके बाद इन सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को फिजिकल टेस्ट की परीक्षा में शामिल होना होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले साल मार्च में होने की संभावना है. चयनित कुल 15,516 अभ्यर्थियों में 15,054 पुरुष, 461 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं.
परीक्षा में बैठे 1 लाख 16 हजार 534 उम्मीदवार
यह भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही (चालक) के 4,361 खाली पदों पर बहाली के लिए आयोजित की गई थी. केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही के 4,361 खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा में 1 लाख 16 हजार 534 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
10 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जुलाई 2025 में जारी एक विज्ञापन के तहत ऑनलाइन माध्यम से कुल 1,64,168 वैध आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 1,16,534 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा 10 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई थी.
कदाचार में पाए गए अभ्यर्थी हुए रिजल्ट से बाहर
लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार, प्राथमिकी दर्ज होने या रोल नंबर और प्रश्न-पुस्तिका के गलत अंकन के कारण 18 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन योग्य नहीं पाई गईं. ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम से बाहर कर दिया गया.
86 गोरखा को मिली सफलता
चयनित अभ्यर्थियों में 86 गोरखा और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. जिन 4,361 रिक्त पदों के लिए बहाली होनी है, उनमें 1,772 पद गैर आरक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए हैं जबकि एससी के लिए 632, एसटी के लिए 24, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 757, और पिछड़ा वर्ग के लिए 492 आरक्षित हैं. पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद आरक्षित किए गए हैं.

