19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में लोगों के साथ सेल्फी लेने वाले पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने को क्यों दिया ऐसा आदेश?

Bihar Police: राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को अब आम जनों, स्थानीय प्रतिनिधि व मीडिया कर्मियों के साथ ली जाने वाली फोटो व सेल्फी पर रोक लगा दी गई है. यह फरमान बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया है.

Bihar Police: राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को अब आम जनों, स्थानीय प्रतिनिधि व मीडिया कर्मियों के साथ ली जाने वाली फोटो व सेल्फी पर रोक लगा दी गई है. यह फरमान बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया है. इस आदेश का पालन नहीं करने वालों को अनुशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

इनको भेजी गई आदेश की कॉपी

डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि शिष्टाचार भेंट व मुलाकात के दौरान आमजन, स्थानीय प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों के साथ सेल्फी या तस्वीर लेने से परहेज करें. आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश की कॉपी सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, उप-महानिरीक्षकों, वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को भेज दी गई है.

शिकायतों के आधार पर सख्त हुए डीजीपी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय को इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग पुलिस पदाधिकारियों के साथ ली गई सेल्फी और तस्वीर दिखाकर अपना प्रभाव जमाते हैं. इस तस्वीर को दिखाकर गलत काम करने का दबाव बनाते हैं. इस समस्या पर रोक लगाने के लिए डीजीपी के स्तर से यह आदेश जारी किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डीजीपी का आदेश

बता दें कि डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि कई ऐसे मामले देखे जा रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान आमजनों, स्थानीय प्रतिनिधि के साथ-साथ मीडियाकर्मियों द्वारा पदाधिकारी के साथ सेल्फी ली जाती है. इसके बाद इसका गलत इस्तेमाल कर निजी स्वार्थ को पूरा कराने की कोशिश की जाती है. इस तरह की कुछ शिकायतें मिलने के बाद. इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाया जाना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में इस नदी पर अब बनेगा पक्का पुल, इन गांवों को होगा बड़ा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel