Bihar Police: बिहार पुलिस ने इस साल दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. DGP विनय कुमार ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर हर संभावित स्थिति के लिए तैयार हैं.
केंद्रीय बल और राज्य पुलिस की तैनाती
DGP ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से ग्यारह कंपनी केंद्रीय बल उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा बिहार पुलिस ने अपने संसाधनों से हजारों जवान मैदान में तैनात किए हैं. यह सुरक्षा खास तौर पर पटना समेत सभी जिलों में मूर्ति विसर्जन और दशहरा जुलूस के दौरान लागू की गई है.
गृह रक्षा बल और BSAP का सहयोग
सुरक्षा व्यवस्था में गृह रक्षा बल (Home Guard) और बीएसएपी (BSAP) के लगभग पांच हजार जवान भी शामिल हैं. ये जवान मुख्य आयोजनों और भीड़ वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखेंगे. इसका उद्देश्य जुलूस और विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या उपद्रव को रोकना है.
DGP की जनता से अपील
DGP ने बिहारवासियों से हर्षोल्लास के साथ शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने विशेष रूप से मूर्ति विसर्जन के समय अनुशासन बनाए रखने और भीड़ में संयम रखने का अनुरोध किया. डीजीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि त्योहार सुरक्षित और आनंदमय ढंग से मनाया जा सके.
राज्य में त्योहारों का शांतिपूर्ण माहौल
इस सख्त सुरक्षा इंतजाम के साथ बिहार पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न्यूनतम रहे. पूरे राज्य में पुलिस का अभियान त्योहारों को सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए सक्रिय है.
Also Read: इंजीनियरिंग कॉलेज में सोनम की मौत के बाद हंगामा, 29 छात्रों पर FIR

