16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा में कानून-व्यवस्था के लिए बिहार पुलिस अलर्ट, DGP ने दी खास चेतावनी

Bihar Police: बिहार पुलिस दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान पूरी तरह अलर्ट मोड में है. DGP विनय कुमार ने केंद्रीय बल और राज्य के हजारों जवान तैनात किए. उन्होंने जनता से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने और भीड़ में अनुशासन बनाए रखने की अपील की.

Bihar Police: बिहार पुलिस ने इस साल दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. DGP विनय कुमार ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर हर संभावित स्थिति के लिए तैयार हैं.

केंद्रीय बल और राज्य पुलिस की तैनाती

DGP ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से ग्यारह कंपनी केंद्रीय बल उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा बिहार पुलिस ने अपने संसाधनों से हजारों जवान मैदान में तैनात किए हैं. यह सुरक्षा खास तौर पर पटना समेत सभी जिलों में मूर्ति विसर्जन और दशहरा जुलूस के दौरान लागू की गई है.

गृह रक्षा बल और BSAP का सहयोग

सुरक्षा व्यवस्था में गृह रक्षा बल (Home Guard) और बीएसएपी (BSAP) के लगभग पांच हजार जवान भी शामिल हैं. ये जवान मुख्य आयोजनों और भीड़ वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखेंगे. इसका उद्देश्य जुलूस और विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या उपद्रव को रोकना है.

DGP की जनता से अपील

DGP ने बिहारवासियों से हर्षोल्लास के साथ शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने विशेष रूप से मूर्ति विसर्जन के समय अनुशासन बनाए रखने और भीड़ में संयम रखने का अनुरोध किया. डीजीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि त्योहार सुरक्षित और आनंदमय ढंग से मनाया जा सके.

राज्य में त्योहारों का शांतिपूर्ण माहौल

इस सख्त सुरक्षा इंतजाम के साथ बिहार पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न्यूनतम रहे. पूरे राज्य में पुलिस का अभियान त्योहारों को सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए सक्रिय है.

Also Read: इंजीनियरिंग कॉलेज में सोनम की मौत के बाद हंगामा, 29 छात्रों पर FIR

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel