10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पैक्स रिजल्ट: कहीं विजयी जुलूस पर चढ़ाया ट्रैक्टर, कहीं घर पर चढ़कर मारी गई गोली

बिहार पैक्स चुनाव रिजल्ट आने के बाद हिंसा की घटना थम नहीं रही है. अररिया में विजयी जुलूस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया तो रोहतास में घर पर चढ़कर गोली मारने के आरोप में पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया.

Bihar Pacs Election: बिहार में पैक्स चुनाव का परिणाम आने के बाद चुनावी रंजिश की घटना लगातार सामने आयी है. रिजल्ट आने के बाद लोग अपने विरोधियों के खिलाफ आक्रमक रवैया अपना रहे हैं. परिणाम आने के बाद लोग विरोधियों के खिलाफ हिंसा को अंजाम दे रहे हैं. कहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक हार से बौखलाए हैं तो कहीं जीत के बाद अपना दमखम दिखाने के लिए प्रतिद्वंदियों को निशाना बना रहे हैं. अररिया में विजयी जुलूस पर विरोधी ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पैक्स अध्यक्ष के भतीजे को मौत के घाट उतार दिया गया. जबकि रोहतास में चुनाव में जीत के बाद एक युवक को गोली मार दी गयी.

अररिया में पैक्स अध्यक्ष समर्थकों को ट्रैक्टर से रौंदा

अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के तोनहा गांव में पैक्स चुनाव परिणाम आने के बाद बवाल हुआ. रिजल्ट आने के बाद देव स्थल खीरहरि स्थान से घर लौट रहे समर्थकों को विरोधी ने ट्रैक्टर से रौंद दिया. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बुधवार की रात करीब 2 बजे की यह घटना बतायी जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपित के घर से गांजा के पौधे की बरामदगी हुई है. ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ALSO READ: Bihar News: प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बना मौसा तो महिला ने करवायी हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे करवाया मर्डर…

पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की मौत, 8 लोग जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार, भरगामा प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर पैक्स अध्यक्ष चुनाव में जयप्रकाश मेहरा भारी मतों से जीत गए. जीत के बाद वो समर्थकों के साथ मंदिर गए थे. पूजा करने के बाद सभी लोग पैदल ही घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मनीष कुमार मेहता ने लाइट बंद करके तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को दौड़ा दिया. जिसमें पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की मौत ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही हो गयी. एक बाइक वहां पर ट्रैक्टर के चक्के में फंस गयी, जिससे ट्रैक्टर की रफ्तार पर ब्रेक लगा. वहीं 8 जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

रोहतास में जीत के बाद घर पर चढ़कर मारी गोली

इधर, रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव में बुधवार की देर रात को ही पैक्स चुनाव रिजल्ट आने के बाद गोलीबारी हुई. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. गांव के ही धर्मेंद्र कुमार को गोली लगी है जो फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. चार दिसंबर की रात करीब 10 बजे हुई इस गोलीबारी में 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जख्मी धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि जब पैक्स चुनाव का रिजल्ट आया तो जीतने वाले नंदजी सिंह व उनके परिवार के आठ लोग और समर्थक हारने वाले पक्ष के घर पहुंच गए. चुनाव को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद रणजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने धर्मेंद्र पर गोली चला दी. वो धर्मेंद्र को मरा हुआ समझकर नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel