21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इस रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू, सर्वे का काम हुआ पूरा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Bihar News: बिहार में दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इस परियोजना को लेकर फाइनल लोकेशन सर्वे का काम पूरा हो गया है. इसके बनने से यात्रियों के समय की बचत होगी. दो घंटे के रास्ते को एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

Bihar News: बिहार में नई रेल लाइन का निर्माण होने वाला है. दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके बनने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. दरअसल, वर्तमान में दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन समस्तीपुर होकर जाती है. इस सफर को तय करने में अभी दो घंटे का समय लगता है लेकिन नई रेल लाइन बन जाने से सिर्फ एक घंटे का ही समय लगेगा.

लोगों के समय की बचत

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना का फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो चुका है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. इस परियोजना को लेकर यह तय किया गया है कि 91 किलोमीटर की दूरी को घटाकर 67.4 किलोमीटर कर दिया जाएगा. जिससे लोगों के समय की बचत होगी. दरअसल, इस परियोजना को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी.

बनाए जायेंगे 10 नए रेलवे स्टेशन

नई रेल लाइन को लेकर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा की माने तो, सर्वे का काम पूरा हो गया है. साथ ही आगे की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी और लोगों तक इस परियोजना का लाभ पहुंच सकेगा. इस रेल लाइन पर 10 नए रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं. इनमें पंडा सराय, दिलही, कोल्हंता, पटोरी, माधोपुर, पंडोल, घोषरामा, सिलोट, नारायणपुर अनंत और मुजफ्फरपुर जंक्शन शामिल हैं. साथ ही 27 क्रॉसिंग और 6 पुल भी बनाए जाने की योजना है.

लोगों की यात्रा होगी आसान

जानकारी के मुताबिक, 2007-08 में ही इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी. लेकिन कुछ कारणवश काम आगे नहीं बढ़ सका था और लंबे समय तक अटका रहा. साल 2023 में 20 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया जिससे परियोजना ने रफ्तार पकड़ी. फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 1.67 करोड़ रुपये 2025-26 के आम बजट में आवंटित किए गए. यह रेल लाइन दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच यात्रा को आसान और तेज बनाएगी. स्थानीय लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. साथ ही इस पूरे इलाके का विकास हो सकेगा.

Also Read: Dengue In Bihar: पटना के इन इलाकों में फैल रहा डेंगू का खतरा, पिछले 24 घंटों में इतने नए केस मिले

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel