19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के सभी प्रखंडों में बनेंगे अत्याधुनिक सब्जी केंद्र, किसानों को होगा फायदा

Bihar News: बिहार के सभी 534 प्रखंडों में 10-10 हजार वर्गफीट जमीन पर सब्जी केंद्र बनाया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर 96 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए जाएंगे.

Bihar News: बिहार के सभी 534 प्रखंडों में 10-10 हजार वर्गफीट जमीन पर सब्जी केंद्र बनाया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर 96 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सहकारिता विभाग ने अगले दो वर्षों में सभी प्रखंडों में सब्जी केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य रखा है.

भंडारण की अत्याधुनिक व्यवस्था

इन केंद्रों पर किसानों के लिए सब्जियों के भंडारण की अत्याधुनिक व्यवस्था की जाएगी. इस संबंध में सहकारिता विभाग का मानना है कि प्रखंडों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना के निर्माण से किसानों को सब्जी उत्पादों के बेहतर भंडारण एवं विपणन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

कृषि विभाग उपलब्ध कराएगी जमीन

विभाग के मुताबिक इन सब्जी केंद्रों में 10 टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज, 20 टन क्षमता का गोदाम/भंडारण, सब्जी संग्रहण केंद्र, सब्जियों की छंटाई एवं पैकेजिंग के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी. इन सब्जी केंद्रों के निर्माण के लिए कृषि विभाग की तरफ से जमीन उपलब्ध कराया जाएगा .

पंचायतों में भी खुलेंगे ऐसे केंद्र

बता दें कि सहकारिता विभाग ने प्रखंड सब्जी केंद्र की तर्ज पर सभी पंचायतों में भी ऐसे केंद्र खोलने का फैसला लिया है. इसको लेकर विभाग के स्तर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जैविक सब्जियों के उत्पादन पर बल

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग ने कृषि विभाग के सहयोग से जैविक सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने का भी निर्णय लिया है. इस कड़ी में जैविक खेती के माध्यम से सब्जियों के उत्पादन के लिए अनुदान देने का भी प्रस्ताव है. विदेशों में जैविक सब्जियों की मांग अधिक है. पिछले महीने सहकारिता विभाग ने बिहटा एयरपोर्ट से थाईलैंड, बैंकाक, दुबई में जैविक सब्जियों की भी खेप भेजी थी.

इसे भी पढें: Bihar News: पटना में यहां बनेगा वेंडिंग जोन, 4.62 करोड़ से शहरी अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel