Bihar News: राज्य सरकार सभी नगर निकायों में वेंडिंग जोन निर्माण की मुहिम चला रही है. इस कड़ी में पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-42 में बारीपथ पर पटना कॉलेजिएट स्कूल के पास लगभग 4.62 करोड़ रुपए की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा. रविवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस वेंडिंग जोन का शिलान्यास किया.
दो मंजिला होगा वेंडिंग जोन
पटना शहर में सड़क किनारे असंगठित रूप से लगने वाली दुकानों और ठेलों की वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आम लोगों की इस कठिनाई का समाधान निकालने के लिए सरकार इस परियोजना पर काम कर रही है. दो मंजिला इस वेंडिंग जोन के निर्माण से न सिर्फ स्थानीय छोटे व्यापारियों और ठेला-रेहड़ी वालों को सम्मानजनक जगह दिया जाएगा, बल्कि यह पटना की शहरी अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगा.
सशक्त और व्यवस्थित होता है व्यवसाय
इस परियोजना के तहत स्थानीय छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी चलाने वाले लोगों को सुरक्षित और स्थायी स्थान मिलेगा. इससे उनका व्यवसाय और भी सशक्त और व्यवस्थित बनेगा. इसके साथ ही क्षेत्र में यातायात सुगम होगा. बारीपथ सहित आसपास के इलाकों की सुंदरता और स्वच्छता में भी सुधार आएगा.
जनता को परेशानियों से मुक्ति
शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पटना को आधुनिक और सुविधाओं से युक्त शहर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस मौके पर महापौर सीता साहू भी मौजूद रहीं.
सुचारू होती है आजीविका
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से सभी नगर निकायों में वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है. जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को स्थायी और सुरक्षित स्थान मुहैया कराया जा रहा है. इससे उनकी आजीविका सुचारू रूप से चल रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैसे तय होता है वेंडिंग जोन
ज्ञात हो कि नगर विकास एवं आवासन विभाग और नगर निकाय वेंडिंग जोन का निर्माण, सीमांकन और नियमितीकरण कर रहा है. इस योजना के तहत नगर निकाय द्वारा जीआइएस सर्वेक्षण से स्ट्रीट वेंडरों की संख्या, स्थान और गतिविधियों का डाटा इकट्ठा किया जाता है. सड़क चौड़ाई, यातायात व्यवस्था और जनसंख्या घनत्व के आधार पर वेंडिंग और नो-वेंडिंग जोन तय किये जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना-बक्सर के बीच चलेगी नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन, इस दिन से शुरू होगी सेवा

