22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-बक्सर के बीच चलेगी नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Bihar Train News: रेलवे बोर्ड ने बिहार के बक्सर से पटना के बीच नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसका परिचालन 29 सितंबर से शुरू होगा. इस ट्रेन का नंबर 53202 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर होगा. वहीं, वापसी में यह 53201 पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर के नाम से दौड़ेगी.

Bihar Train News: रेलवे बोर्ड ने बिहार के बक्सर से पटना के बीच नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसका परिचालन 29 सितंबर से शुरू होगा. इस ट्रेन का नंबर 53202 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर होगा. वहीं, वापसी में यह 53201 पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर के नाम से दौड़ेगी.

53202 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर

रेलवे की तरफ से जारी समय सारिणी के मुताबिक, 53202 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर सुबह 6:30 बजे बक्सर से रवाना होगी. यह डुमरांव, रघुनाथपुर, बिहिया, आरा, कुल्हड़िया, बिहटा और दानापुर होते हुए सुबह 9:10 बजे पटना स्टेशन पहुंच जाएगी.

सप्ताह में 6 दिन होगा परिचालन

इसके बाद वापसी में 53201 पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर शाम 5:45 बजे पटना से चलकर उन्हीं स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 8:35 बजे बक्सर पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) अपनी सेवा देगी.  इसका प्राथमिक रखरखाव पटना/दानापुर में किया जाएगा.

दैनिक यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ

इस नई ट्रेन से दैनिक यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा, जो नौकरी, पढ़ाई और अन्य कार्यों के लिए नियमित रूप से पटना आते-जाते हैं. यह आरा, बक्सर और डुमरांव क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का एक अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी.

7 स्टेशनों पर होगा ठहराव

अभी इसका ठहराव केवल डुमरांव, रघुनाथपुर, बिहिया, आरा, कुल्हड़िया, बिहटा और दानापुर में दिया गया है. कम ठहराव की वजह से यह ट्रेन कम समय में अपना सफर पूरा करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मजबूत होगी बक्सर-पटना तक रेल सेवा

नई फास्ट पैसेंजर के शुरू होने से बक्सर से पटना तक की रेल सेवा और मजबूत हो जाएगी. इससे यात्री अब अधिक सहजता से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.  53202/53201 बक्सर–पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है. यह ट्रेन सेवा आने वाले दिनों में बक्सर और पटना के बीच यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाएगी.

इसे भी पढ़ें: इंतजार खत्म! बिहार के इस रेलखंड पर जल्द ही पहली बार दौड़ेगी नई पैसेंजर ट्रेन, यहां जानिए डिटेल

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel