Bihar Train: बिहार के शेखपुरा-दनियावां नए रेलखंड पर पहली यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. यह ट्रेन नवादा, शेखपुरा और बरबीघा होते हुए राजधानी पटना तक का सफर तय करेगी. रेल मंत्रालय, दानापुर मंडल, हाजीपुर द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. पत्र के अनुसार, इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन संभवतः 29 सितंबर (कल) से शुरू किया जाएगा.
टाईम-टेबल
जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय के अधिकृत पत्र में संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिंह के हस्ताक्षर हैं और रेलवे सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई है. जानकारी के मुताबिक नई पैसेंजर ट्रेन नवादा से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और शेखपुरा, बरबीघा होते हुए सुबह 9:30 बजे पटना तक का सफर तय करेगी. वहीं, वापसी में, यह ट्रेन पटना से शाम 4:15 बजे रवाना होकर रात 9:00 बजे नवादा पहुंच जाएगी.
रेलखंड का किया गया निरीक्षण
बता दें कि पिछले सप्ताह रेलवे के उच्चाधिकारियों ने शेखपुरा-बिहारशरीफ-दनियावां-पटना नए रेलखंड के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसका निरीक्षण किया था. यह निरीक्षण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए किया गया था.
नालंदा और शेखपुरा के लिए वरदान
इस नई रेललाइन के शुरू होने से नालंदा और शेखपुरा के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी. अभी शेखपुरा जिले के लोगों को पटना जाने के लिए लखीसराय या किउल स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ता था. इसकी वजह से समय और संसाधनों की भी बर्बादी होती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्षेत्रिय व्यवसाय को मिलेगी गति
इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से शेखपुरा, बरबीघा और नालंदा जिले के सरमेरा इलाके के लोगों को पटना आने-जाने में काफी आसानी होगी. इस रेलखंड के शुरू होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यवसाय और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बदलेगी सड़कों की तस्वीर, सुगम यातायात को एनएच से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

