13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में खेल-खेल में लोडेड पिस्टल का दबा ट्रिगर, 5 साल के बच्चे को लगी गोली, रोते-बिलखते हॉस्पिटल ले गए परिजन

Bihar News: पटना में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. परसा बाजार थाना इलाके में बच्चे आपस में खेल रहे थे. इस दौरान घर में रखे पिस्तौल को बच्चे ने उठा लिया. पिस्तौल लोडेड था, जिसके कारण ट्रिगर दबते ही एक बच्चे को गोली लग गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

Bihar News: पटना के परसा बाजार थाना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. धर्मेंद्र कुमार का पांच साल का बेटा पृथ्वी कुमार खेलते-खेलते गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मासूम के जबड़े में गोली लगी, जिसके बाद आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया. बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला सकरैचा पंचायत स्थित पुनपुन बांध के पास शिवनगर मुहल्ले से जुड़ा है.

लोडेड पिस्टल का दबा ट्रिगर

बताया जाता है कि घर में कई बच्चे आपस में खेल रहे थे. उसी दौरान घर में रखा पिस्तौल एक बच्चे के हाथ लग गया. पिस्तौल पहले से लोड था और खेल-खेल में उसका ट्रिगर दब गया. गोली निकलते ही पास में खेल रहे पृथ्वी कुमार के जबड़े में जा लगी. बच्चे की चीख सुनकर बगल के कमरे में मौजूद मां आरती देवी रोते-बिलखते दौड़ीं. उनके पीछे-पीछे पिता और अन्य परिजन पहुंचे तो देखा कि मासूम खून से लथपथ पड़ा है.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

घटना के बाद गांव और मोहल्ले के लोग जुट गए. चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लोगों के अनुसार घटनास्थल पर खून बिखरा पड़ा था, लेकिन परिवार के लोगों ने डर के मारे पुलिस कार्रवाई से बचने की नीयत से झाड़ू-पोंछा लगाकर खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की. बावजूद इसके सूचना किसी तरह पुलिस तक पहुंच गई.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. मां आरती देवी ने पुलिस को बताया कि वह बगल के कमरे में थीं और बच्चों के बीच खेलते-खेलते अचानक गोली चल गई. उन्हें यह तक नहीं पता कि पिस्तौल कहां से आया और घर में कैसे पहुंचा. घटना के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया है. बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे के पिता और नानी इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए. वह बार-बार रो रही थी और बेहोश हुए जा रही थी.

धर्मेंद्र कुमार के भाई पर आशंका

घर में कई और बच्चे थे लेकिन वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक, पिता धर्मेंद्र कुमार अंडा बेचने का धंधा करते हैं लेकिन धर्मेंद्र का भाई अपराधी प्रवृत्ति का है. संभवत उसके भाई ने ही पिस्तौल और गोली घर में रखा होगा. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बच्चे की जो हालत थी उसे देखकर लगता है कि बच्चे की मौत हो गई लेकिन पुलिस का कहना है कि बच्चे का इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस मामले की कर रही जांच

पीएमसीएच से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि बच्चे का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. परसा बाजार थाना पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार और परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी भी मौके पर पहुंची. पुलिस यह जानने में जुटी है कि अवैध हथियार घर में कैसे आया और आखिरकार मासूम के हाथों तक कैसे पहुंचा.

पिता करते हैं अंडा बेचने का धंधा

अंडा विक्रेता धर्मेंद्र कुमार बहुत ही गरीब परिवार से आता है. उसका भाई बदमाश प्रवृत्ति का है. पटना गया रेल लाइन के किनारे शिव नगर मोहल्ले में रेलवे की जमीन पर ही वह टूटी-फूटी झोपड़ी नुमा मकान में परिवार के साथ रहता है.

(फुलवारी शरीफ से अजीत की रिपोर्ट)

Also Read: Purnia Airport: 15 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, टिकट बुकिंग पर क्या बोले सम्राट चौधरी?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel