10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: एक दिन में 5 घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार, बिहार में निगरानी की टीम का तगड़ा एक्शन

Bihar News: बिहार में 27 अगस्त को निगरानी विभाग की टीम ने 5 घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा. आरा में बीईओ, पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर में दारोगा समेत पांच को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया.

Bihar News: बिहार में 27 अगस्त को निगरानी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. बुधवार को अलग-अलग जिलों में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारी और कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया. आरा में बीइओ, पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर में दारोगा, मधुबनी में उद्योग मित्र, खगड़िया में हलका कर्मचारी और औरंगाबाद सदर के दारोगा को रिश्वत लेते दबोचा गया.

आरा से बीईओ गिरफ्तार

आरा में निगरानी की टीम ने शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मो. गुलाम सरवर को एक लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बक्सर के नेनुआ गांव के शिक्षक संतोष कुमार पाठक की शिकायत पर की गई. उनकी सर्विस बुक गायब होने से 8.54 आठ रुपये वेतन का भुगतान नहीं हुआ था. इसके भुगतान के लिए बीईओ ने 12 प्रतिशत राशि मांगी थी.

दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके अलावा पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाने में पदस्थापित दरोगा को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दारोगा मशरुर आलम 9 महीने से संग्रामपुर थाना में है.

औरंगाबाद में भी दारोगा गिरफ्तार

निगरानी ब्यूरो ने औरंगाबाद सदर थाने के दारोगा उमेश राम को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. श्री राम को पटना में कोर्ट में पेश किया जायेगा.

मधुबनी से उद्योग मित्र घूस लेते पकड़ाया

मधुबनी जिले में उद्योग विभाग में कार्यरत एमएसएमई उद्योग मित्र मो. मोसाहिद खान को निगरानी की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सूक्ष्म लघु उद्यमी योजना के तहत ऋण की तीसरी किस्त के भुगतान को वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र लेने के लिए साहरघाट थाने के बसवरिया गांव के सुशील कुमार से मांगी गई थी.

खगड़िया में भी पकड़ा गया कर्मचारी

साथ ही खगड़िया में निगरानी की टीम ने बुधवार को दाखिल-खारिज करने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत लेते अलौली अंचल कार्यालय के हलका कर्मचारी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. मोरकाही थाने की आनंदपुर मारण पंचायत के सहोरबा गांव निवासी मदन साह के पुत्र गुड्डु कुमार ने दाखिल-खारिज के बदले घूस मांगने की शिकायत की थी.

Also Read: बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 3 आतंकवादी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट, इन जिलों में बढ़ी चौकसी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel