Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. चंदन मिश्रा हत्याकांड की सुनवाई में सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. एसीजेएम कोर्ट ने इस मामले के पांच आरोपितों के रिकॉर्ड को दौरा सुपुदर्गी (Tour Delivery) कर ट्रायल के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश के पास भेज दिया है. कोर्ट ने पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए साफ कर दिया कि अब इन पांचों आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा.
जुटाए गए हैं कई अहम सबूत
लोक अभियोजक (Public Prosecutor) राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य, तकनीकी जांच और एफएसएल रिपोर्ट जैसे कई मजबूत सबूत जुटाए हैं. फिलहाल पांचों आरोपित न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.
भागलपुर का है तौशिफ राजा उर्फ बादशाह
इनमें फुलवारीशरीफ में रहने वाला भागलपुर निवासी शूटर तौशिफ राजा उर्फ बादशाह, बक्सर निवासी विजयकांत पांडेय उर्फ धन्नु उर्फ रुद्र पांडेय, राजाबाजार का सदमान हसन खान उर्फ निशु खान, दीघा निवासी हर्ष कुमार और माली टोला, दीघा का भीम कुमार शामिल हैं. चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने पुलिस पेपर देखने के बाद मामले को ट्रायल के लिए जिला जज के पास भेजने का आदेश दिया.
कौन है इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी?
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेरू सिंह उर्फ ओंकारनाथ सिंह समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस जिन अन्य आरोपितों पर कार्रवाई कर रही है, उनमें बक्सर निवासी बलवंत कुमार सिंह, रविरंजन सिंह, अभिषेक कुमार, बेगूसराय निवासी शुभम सिंह, बक्सर का राजेश यादव, मोनू कुमार सिंह और पारस अस्पताल के डॉक्टर पिंटू कुमार सिंह शामिल हैं.
17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई थी चंदन की हत्या
बता दें कि 17 जुलाई को पारस अस्पताल में इलाज करा रहे चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े अस्पताल के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात ने पटना में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था. अब कोर्ट द्वारा मामले को स्पीडी ट्रायल के लिए भेजे जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस हाई-प्रोफाइल केस में जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया तेज हो जाएगी.
गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा. बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है. बिहार अपराधियों के लिए नहीं है. यहां से अपराधियों को बाहर जाना होगा.

