Bihar News: लखीसराय के सूर्यगढ़ा से आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के बेटे विनय कुमार का निधन हो गया. पटना के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार रात में विनय कुमार ने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक, विनय कुमार लंबे समय से बीमार थे. गंभीर हालत में ही उन्हें पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और सोमवार की देर रात उनका निधन हो गया.
प्रहलाद यादव की बिगड़ी तबीयत
दूसरी तरफ, बेटे के निधन की खबर मिलते ही आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में विधायक प्रहलाद यादव को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. विनय कुमार के निधन से उनके परिवार और समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
परिवार और समर्थकों के लिए अपूरणीय क्षति
दरअसल, करीब डेढ़ साल पहले विनय कुमार की शादी हुई थी. वे काफी सहज और मिलनसार छवि के व्यक्ति जाने जाते थे. उनकी एक बेटी है. इनका सरल व्यवहार और हमेशा लोगों की मदद के लिए खड़े होना, लोगों के बीच उन्हें लोकप्रिय बनाता था. विनय कुमार का निधन उनके परिवार के साथ समर्थकों के बीच भी अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चे में सूर्यगढ़ा सीट
मालूम हो लखीसराय का सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट इन दिनों काफी चर्चे में बना हुआ है. यह सीट एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की बन गई है. एक बार निर्दलीय और 4 बार राष्ट्रीय जनता दल से विधायक रहे प्रहलाद यादव के 2025 के चुनाव में एनडीए का हिस्सा होने से यह हॉट सीट बन गई है. हालांकि, चुनाव से पहले ही आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के साथ बड़ी घटना हुई.
Also Read: Bihar News: बिहार के इस जिले की ओपन एयर ऑडिटोरियम से बदलेगी सूरत, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

