11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में सड़क पर बही दूध की नदी! हाई स्पीड में आ रहा टैंकर पलटा, 5 लोग घायल

Bihar News: पटना में हाई स्पीड टैंकर के पलटने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान दूध लूटने वालों की भारी भीड़ जुट गई. साथ ही कई लीटर दूध सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया. दूसरी तरफ इस घटना में 5 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.

Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ में बाइपास पर सिपारा पुल के पास बड़ा हादसा हो गया. दूध से भरा एक बड़ा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा इसकी चपेट में आ गए. ऑटो पर सवार पांच यात्री और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. दूसरी तरफ टैंकर से गिर रहे दूध को लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर

मामला शनिवार की दोपहर का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीडीपी फुलवारी शरीफ के लिए दूध लेकर आ रही टैंकर तेज गति में थी. सिपारा पुल के पास मोड़ पर ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और टैंकर अचानक पलट गया. हादसा इतना जोरदार था कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. टैंकर पलटते ही दूध सड़क पर बहने लगा और चारों ओर दूध की सफेद धार दिखाई देने लगी.

हादसे में 5 लोग जख्मी

टैंकर पलटने के दौरान पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा सीधे इसके चपेट में आ गए. मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक और ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तुरंत सड़क से हटाकर अस्पताल भेजा. ऑटो और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

दूध लूटने की मची होड़

हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए. टैंकर से सड़क पर लगातार दूध बहता देख लोग ड्राइवर और पीडीपी के कर्मचारियों के साथ मिलकर दूध को बचाने का प्रयास करते रहे. कुछ लोग डिब्बों और बाल्टियों में दूध भरने की कोशिश भी करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने और जाम हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पीडीपी फुलवारी शरीफ के तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा. इस दुर्घटना के कारण बाइपास पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस की मदद से यातायात को सामान्य किया गया. अचानक हुए इस हादसे ने लोगों को दहशत में डाल दिया.

Also Read: Bihar Train: पुनपुन घाट हॉल्ट पर होगा इन 10 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel