18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब अपराधियों की खैर नहीं: पटना में इन 50 जगहों पर रहेगी एएनपीआर कैमरे की नजर

Bihar News: अपराध पर लगाम कसने के लिए पटना शहर में 50 जगहों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचानने वाले एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही फाइबर के चेक पोस्ट और वाहनों की चेकिंग के लिए लोहे की सुरक्षा ट्रॉली भी लगाई जाएगी.

Bihar News: अपराध पर लगाम कसने के लिए पटना शहर में 50 जगहों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचानने वाले एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही फाइबर के चेक पोस्ट और वाहनों की चेकिंग के लिए लोहे की सुरक्षा ट्रॉली भी लगाई जाएगी. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक की गई. इसी बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

वाहनों की चेकिंग को लगेगी सुरक्षा ट्रॉली

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को दोनों चीजें उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. बैठक में मुख्य रूप से 1000 वाहन चेकिंग ट्रॉली की जरूरत पर भी चर्चा हुई. इसे विभिन्न जगहों पर लगाने की योजना है. बता दें कि ट्रॉली उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी खनन विभाग को सौंपी गई है. इस बैठक में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजेश रौशन समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे.

इन जगहों पर लगेंगे कैमरे

जानकारी मिली है कि एएनपीआर कैमरे लगाने के लिए 50 जगहों को चिह्नित किया गया है. जिसके तहत मलाही पकड़ी, 90 फीट कंकड़बाग, परसा फ्लाईओवर के दोनों छोर, कुरथौल मोड़, महेंद्रू पोस्ट ऑफिस, जेपी सेतु, मरीन ड्राइव दीदारगंज, कच्ची दरगाह, नाला रोड, आर्मी कैंट, दानापुर, सगुना मोड़, गोला रोड, आईपीएस मोड़, बेली रोड ओवरब्रिज, हरी नगर, हड़ताली मोड़, कृष्णा घाट, अशोक सिनेमा, वैशाली गोलंबर, संपतचक मोड़, बैरिया बस स्टैंड, महादेव मोड़, रामदेव चौक, पत्रकार नगर और जीरो माईल आदि को शामिल किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन 27 इंट्री प्वाइंट पर बनेंगे फाइबर के चेक पोस्ट

पटना शहर के कुल 27 इंट्री प्वाइंट पर फाइबर के चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. ये चेक पोस्ट पुलिस बैरक के रूप में काम करेंगे. इसके लिए प्रस्तावित स्थलों में दीदारगंज राघोपुर पुल, करमली चक, पहाड़ी मोड़, छोटी पहाड़ी मोड़, भूतनाथ रोड, खेमनीचक, जमनपुरा मोड़, चाणक्या लॉ कॉलेज, सिपारा, सरिस्ताबाद, बेउर मोड़, हाथीदाना मोड़, कैंट एरिया, उसरी, गाड़ीखाना मोड़, खगौल लख, एम्स गोलंबर, मीठापुर बाइपास, आर ब्लॉक, गांधी सेतु दक्षिण किनारा, जेपी सेतु, मरीन ड्राइव दीघा गोलंबर, गाय घाट और मोगलपुर टीओपी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी चार्जिंग की सुविधा, 25 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel