Bihar News: बिहार में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली है बड़ी राहत—125 यूनिट प्रतिमाह तक मुफ्त बिजली. इस योजना का लाभ अब पूरे राज्य में लोगों को मिलने लगा है. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे और जानेंगे कि यह योजना उनके लिए कितनी कारगर साबित हो रही है.
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली
नीतीश सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली देने का फैसला लिया है. जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है. जिनकी बिजली खपत 125 से कम है उन्हें बिजली मुफ्त मिलेगी. लेकिन जिन उपभोक्ताओं का बिजली खपत ज्यादा है उन्हें बिजली की खपत में 125 यूनिट घटा कर बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इससे बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 700 रुपये तक की बचत होगी.
वही ग्रामीण उपभोक्ता को भी 500 सौ से ज्यादा का फायदा होगा. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के संबंध में बिजली कंपनी की ओर से जानकारी दी गयी है. इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य बिजली उपभोक्ता से संवाद करना है. इस स्कीम से वो कितने खुश हैं इस बात का पता लग सके.
उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है नीतीश कुमार
बिहार में घरेलू उपभोक्ताओं को सीएम नीतीश ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार की 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ सबको मिलने लगा है. सबसे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. अब ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली 125 यूनिट खपत तक नहीं कटेगी, भले ही उनके प्रीपेड मीटर में बैलेंस खत्म क्यों न हो. हालांकि 125 यूनिट के बाद यदि उपभोक्ता ने रिचार्ज नहीं कराया तो बैलेंस नेगेटिव होते ही बिजली की आपूर्ति स्वतः बंद हो जाएगी.
बिजली कंपनी के मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, मुफ्त बिजली सुविधा को लागू करने के लिए स्मार्ट मीटर के सर्वर में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिनका ट्रायल आज किया जा रहा है. सर्वर के सफल संचालन की पुष्टि के बाद उपभोक्ताओं के जुलाई महीने के बिल में 125 यूनिट की राशि स्वतः क्रेडिट की जाएगी. इसी प्रकार पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में भी 125 यूनिट का चार्ज घटाकर शेष राशि का ही भुगतान करना होगा.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के राजस्व महाप्रबंधक ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं की बिलिंग तिथि अलग-अलग होती है. जिस दिन किसी उपभोक्ता का बिल बनेगा, उस दिन से उसे जुलाई की खपत पर 125 यूनिट की छूट का लाभ मिलेगा. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को उनके खाते में बैलेंस क्रेडिट किया जाएगा, जबकि पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में सीधे 125 यूनिट का मूल्य घटा दिया जाएगा.
125 यूनिट तक उपभोक्ताओं कोई शुल्क नहीं
इस योजना के तहत पहली 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन यदि उपभोक्ता 126 यूनिट या उससे अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे उस अतिरिक्त यूनिट के साथ-साथ फिक्स्ड चार्ज और इलेक्ट्रिक ड्यूटी का भुगतान भी करना होगा. यानी, एक यूनिट की अतिरिक्त खपत पर भी पूरा शुल्क देना अनिवार्य होगा.
यूनिट के हिसाब से यह होगा दर का ढांचा
नए दर ढांचे के अनुसार, 125 यूनिट तक बिल ₹0 रहेगा। इसके बाद:
कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को ₹2.45 प्रति यूनिट
शहरी घरेलू (श्रेणी-1 और 2) उपभोक्ताओं को ₹5.52 प्रति यूनिट
शहरी घरेलू (श्रेणी-3) उपभोक्ताओं को ₹5.42 प्रति यूनिट
वहीं, कुछ उपभोक्ता वर्ग जैसे ग्रामीण और शहरी घरेलू-3 की एकल स्लैब व्यवस्था है, इसलिए उन्हें केवल उनकी श्रेणी के अनुसार प्रति यूनिट भुगतान करना होगा और नए नियम का खास असर उनकी दरों पर नहीं पड़ेगा.
इस योजना का सबसे अधिक लाभ कम बिजली खपत करने वाले गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा. विशेषकर वे उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 125 यूनिट या उससे कम होती है, उन्हें पूरे महीने के लिए बिल मुक्त बिजली मिलेगी.
Also Read:Jamui vidhaan sabh: गिद्धौर रियासत, 800 साल का शाही इतिहास और चंदेल वंश की गौरवगाथा

