Bihar News: पटना के परसा बाजार थाना इलाके के फुलवारी शरीफ में 19 साल की चांदनी कुमारी ने शादी के महज दो महीने बाद ही अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. चांदनी ने पुलिस के सामने बयान दिया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी उससे दोगुनी उम्र के व्यक्ति राजू कुमार से जबरन कर दी थी. इस कारण वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी.
14 दिन बाद पहुंची थाने
अब करीब 14 दिन बाद वह शनिवार की रात थाने पहुंची और साफ कहा कि अब वह अपने पति के साथ नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद चांदनी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
राजू ने बताया- परिवार वालों के परामर्श से की शादी
चांदनी ने पुलिस को बताया कि अगर उसे पहले से पता होता कि उसकी शादी इतनी अधिक उम्र वाले व्यक्ति से कराई जा रही है तो वह कभी इसे स्वीकार नहीं करती. दूसरी तरफ पति राजू कुमार ने बताया कि सात साल पहले उसकी पहली पत्नी घर से भाग गई थी. इसके बाद परिवार के परामर्श पर 11 जुलाई 2025 को वैशाली जिले की रहने वाली चांदनी कुमारी से उसकी दूसरी शादी कराई गई.
राजू ने चांदनी पर लगाया आरोप
राजू ने यह भी कहा कि चांदनी की यह दूसरी शादी है और उसका पहला विवाह शराबी और मारपीट करने वाले युवक से हुआ था, जिससे एक साल पहले उसका तलाक हो चुका है. राजू का आरोप है कि शादी के बाद चांदनी सोशल मीडिया पर लगातार किसी युवक से संपर्क में रहती थी. 6 सितंबर की रात वह घर से चुपके से अपने प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गई.
चांदनी ने पति के साथ रहने से किया इनकार
राजू ने चांदनी के भागने की सूचना थाने को दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी लेकिन इसी बीच 20 सितंबर की रात चांदनी खुद प्रेमी संग थाने पहुंची और पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस ने बयान के आधार पर उसे परिजनों को सौंप दिया.

