21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अब नहीं भटकेंगे मरीज, बिहार के इस अस्पताल में शुरू हुई नई सुविधा

Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में 30 बेड के ईएनटी रोग विभाग के इंडोर वार्ड की शुरुआत की गई है. अब यहां इएनटी संबंधी बीमारी का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाएगा.

Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में ईएनटी संबंधी बीमारी का इलाज कराने आ रहे गंभीर मरीजों के लिए राहत की खबर है. इन मरीजों का अब आधुनिक तरीके से इलाज किया जायेगा. इसके लिए पीएमसीएच में बने विश्वस्तरीय अस्पताल के फर्स्ट फेज में 30 बेड के इएनटी रोग विभाग के इंडोर वार्ड की शुरुआत की गई है.

इतने मरीज हुए भर्ती

मंगलवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिंह की देखरेख में नये वार्ड की शुरुआत की गई. इसमें पहले दिन 7 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि नाक, कान और गला रोग विभाग के इंडोर वार्ड को नवनिर्मित नये वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है.

इस बीमारी का होगा इलाज

अभी तक यह वार्ड अधीक्षक कार्यालय के सामने बने पुराने भवन में संचालित होता था. उन्होंने कहा कि इस नये इंडोर वार्ड में गले में गिलटी, टेढ़ी नाक, कान के पर्दे में छेद आदि के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा. डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि इससे पहले पीएमसीएच में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस 270 बेड के नये मेडिसिन इंडोर वार्ड की सुविधा पिछले महीने शुरू की गई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एसी व आधुनिक तकनीक से लैस हैं सभी वार्ड

यह सुविधा अस्पताल के दूसरे और चौथे फ्लोर पर शुरू की गई थी. इसके अलावा 40 बेड का स्किन रोग विभाग का इंडोर भी शुरू किया जा चुका है. इसी तरह 200  गाड़ियों के लिए नई पार्किंग, मेडिसिन, गायनी और शिशु रोग विभाग के फैकल्टी डॉक्टरों के लिए लेक्चर भवन की शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन के सभी वार्ड एसी और आधुनिक तकनीक से लैस हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं का कॉन्फिडेंस बढ़ा रही ये योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा से लेकर स्वरोजगार का भी अवसर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel