Bihar News विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात से मिले. एसपी से मिलकर सहनी ने दो दिन पहले पीट-पीटकर कमलेश सहनी की हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया.
एसएसपी से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार काफी डरे हुए हैं. मैं पीड़ित परिवार से भी मुलाकात किया था. सहनी ने कहा कि प्रशासन का अपराधियों के मन से डर समाप्त हो गया है. वे कानून को अपने हाथों में लेकर कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि किसी भी स्थिति में यह सहन नहीं किया जायेगा. सहनी ने कहा कि एसएसपी ने कहा कि कमलेश सहनी हत्या मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी आरोपी हैं, उनको गिरफ्तार किया जायेगा. सहनी ने पीड़ित परिवार को भरोसा देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा और हरसंभव मदद भी किया जाएगा
ये भी पढ़ें… Bihar Politics: आरजेडी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस ने साफ किया अपना स्टैंड, सीट बंटवारे पर दिया यह जवाब
ये भी पढ़ें.. Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल