13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में खोले गए 31 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, जानें किस जिलों में और खुलेंगे स्कूल

Bihar News: बिहार में 31 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले गए है. जल्द ही 43 और सेंटर खोले जाएंगे, इसके लिए विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश भेजा है.

Bihar News: बिहार में बेहतर ड्राइविंग के लिए पीपीपी मोड में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जा रहा है. परिवहन, विभाग के मुताबिक कुल 74 ट्रेनिंग स्कूल खुलना है. इनमें 66 खोलने की अनुमति दी गयी है, अब तक 31 सेंटर का काम पूरा हो पाया है. सेंटर खोलने के लिए डीटीओ ऑफिस से लाइसेंस दिया जाता है. वहीं, 20 लाख का अनुदान भी मिलता है, जिससे ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण समय पर पूरा हो सके. इन स्कूलों में लोगों को बेहतर ड्राइविंग प्रशिक्षित ड्राइवरों की पूरी मदद से सिखाया जाता है. इन स्कूलों में विभागीय स्तर पर जांच होती है, जिसमें ड्राइविंग स्कूल में सीखने आने वालों के साथ किसी तरह की बदसलूकी या उनसे निजी क्षेत्र से अधिक राशि तो नहीं ली जा रही है.

विभाग ने सभी डीटीओ को भेजा निर्देश

विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश भेजा है कि जितनी स्वीकृत योजना है. उनका काम एक अप्रैल तक पूरा कराने में काम की रफ्तार को तेज करें. जिन जिलों में स्कूल काम कर रहा है, अगर उन जिलों से किसी तरह की शिकायत भी आती है, तो उसका लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ के आदेश पर एमवीआई की टीम स्थल निरीक्षण करेगी, ताकि निरीक्षण के बाद सत्यता साबित होने पर संबंधित ट्रेनिंग स्कूल का लाइसेंस रद्द किया जायेगा.

इन जिलों में इतने ट्रेनिंग स्कूल खोलने का है लक्ष्य

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में चार, दरभंगा तीन, भागलपुर तीन, नालंदा तीन, पटना चार, गया चार, वैशाली तीन, मधुबनी तीन, इस्ट चपारण तीन, कैमूर दो, गोपालगंज दो, बेगूसराय दो, समस्तीपुर दो, किशनगंज दी, बेतिया दो, नवादा दो, अररिया एक, जहानाबाद एक, लखीसराय एक, खगड़िया एक, बसर एक, कटिहार एक, मुंगेर एक, अररिया एक, शेखपुरा एक, बांका एक, सीतामढ़ी एक, पूर्णिया चार, भोजपुर दो, जमुई दो, रोहतास दो, सीवान दो, सुपौल दो, सारण दो, सहरसा एक, मधेपुरा एक, शिवहर एक यानी कुल 74 ट्रेनिंग स्कूल खोलने का लक्ष्य है.

Also Read: Bihar Crime: पटना पुलिस ने किया ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, प्रेमिका से शादी के लिए रची थी लूटपाट की साजिश

इतने ट्रेनिंग सेंटर खुले और इतने स्वीकृत

विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर चार की स्वीकृति, दो पर काम पूरा, दरभंगा तीन स्वीकृत, दो खुले, भागलपुर तीन की स्वीकृति, दो खुले, नालंदा दी स्वीकृत, दो खुले, पटना चार स्वीकृत, एक खुला, गया तीन स्वीकृत, एक खुला, वैशाली में तीन स्वीकृत, एक खुला, मधुधैनी में तीन स्वीकृत, एक खुला, इस्ट चंपारण दो स्वीकृत, एक खुला, कैमूर दो स्वीकृत, एक खुला, गोपालगंज दो स्वीकृत, एक खुला, बेगूसराय दो स्वीकृत, एक खुला, समस्तीपुर दो स्वीकृत, एक खुला, किशनगंज दो स्वीकृत एक खुला, बेतिया दो स्वीकृत, एक खुला, नवादा एक स्वीकृत, एक खुला, अवल एक स्वीकृत, एक खुला, जहानाबाद एक स्वीकृत, एक खुला, लखीसराय एक स्वीकृत, एक खुला, खगड़िया एक स्वीकृत, एक खुला, बक्सर एक स्वीकृत, एक खुला, कटिहार एक स्वीकृत, एक खुला, अररिया एक स्वीकृत, एक खुला, मुंगेर एक स्वीकृत, एक खुला, शेखपुरा एक स्वीकृत, एक खुला, बांका एक स्वीकृत, एक खुला, सीतामढ़ी एक स्वीकृत, एक खुला, पूर्णिया तीन स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, भोजपुर दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, जमुई दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, रोहतास दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सीवान दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सुपौल एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सारण एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सहरसा एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, मधेपुरा एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, शिवहर में अब तक नहीं मिली स्वीकृति.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel